निर्देशक ओमंग कुमार की आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर फैंस सामने पेश कर दिया है। जिसके बाद से ये फिल्म जमकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है।
ट्रेलर रिलीज होने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, शुक्रवार को जावेद अख्तर ने फिल्म में अपने नाम को देखकर नाराजगी जताई थी। अब इस लिस्ट में गीतकार समीर का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने भी इसको लेकर आपत्ति जताई है।
समीर ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे हैरत है अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में देखकर, मैंने ऐसी किसी फिल्म मैं कोई गाना नहीं लिखा है। बता दें कि फिल्म की क्रेडिट लाइन में समीर का नाम है।
फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है। लांच होने के साथ ही यह फिल्म विवादों में भी आ गया है। डीएमके ने मांग की है कि लोकसभा चुनाव तक फिल्म के रिलीज़ को टाल दिया जा। उनके मुताबिक इसमें पीएम मोदी का गैरजरुरी रूप से महिमामंडान हो गया है, फिल्म के ट्रेलर को 1 दिन में ही 11 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।