मुंबई, 10 अप्रैल: काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में जमानत मिली है। सलमान को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और 25,000 रुपये के दो स्योरिटी बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी गई है।
दो दिन जोधपुर सेंट्रल जेल में बिताने के बाद शनिवार को सलमान खान मुंबई लौटे। घर पहुंचकर सलमना ने अपने घर के बाहर आकर फैंस का जमकर स्वागत किया। ऐसे में अब सलमान काम पर भी वापस आ गए हैं।
हाल ही में सलमान ने 'रेस-3' में उनके को-स्टार साकिब सलीम की बर्थडे पार्टी अंटेड की, जबकि सोमवार रात सलमान 'रेस-3' के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के ऑफिस के बाहर देखे गए। इससे पहले सलमान रविवार सुबह एक स्कूल के प्रोग्राम में बच्चों से मिलने पहुंचे थे। वहीं, सोमवार को सलमान ने फैंस से मिली प्यार की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने लिखा, "कृतज्ञता के आंसू. मेरे सभी प्रियजनों के लिए जो मेरे साथ हैं और जिन्होंने कभी आशा नहीं खोई। मेरे साथ होने के लिए, प्रेम व समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद, भगवान भला करे।
इसके साथ ही कहा जा रहा है वह अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग भी जल्द शुरू करेंगे। इसके साथ ही सलमान जल्द ही दस का दम की भी शूटिंग फिर से करेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि एक बार फिर से दबंग खान अपनी लाइफ स्टाइल में वापस हो गए हैं और काम में बिजी हो गए हैं।