सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और इस दुख से सुशांत के चाहने वाले अभी तक उभरे नहीं हैं। सुशांत के चाहने वाले लगातार एक्टर के निधन की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सुशांत के पिता के अनुसार रिया ने एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाया था। अब एफआईआर के बाद बिहार पुलिस भी मुंबई पहुंचकर इस मामले की अपने तरीके से जांच कर रही है।
ऐसे में सुशांत के पक्ष में कई सेलेब्स खड़े नजर आ रहे हैं। कंगना रनौत जहां खुल के इस मामले पर बोल रही हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं तो वहीं अब अध्ययन सुमन ने रिया को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, रिया चक्रवर्ती तुम्हारी असलियत जल्द सबके सामने आएगी।
अध्ययन ने रिया को लेकर ट्वीट किया है। सुशांत ने लिखा है कि #RheaChakraborthy आपकी सच्चाई जल्द सामने होगी! तुम दौड़ सकते हो लेकिन तुम थक कर मर जाओगे! #SushantTruthNow #SushantRheaTwist मुझे पता है कि गलत लोगों से जुड़ना कितना डरावना है! यह भयावह है! अध्ययन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है
कंगना का सुशांत मामले पर अध्ययन ने लिया पक्ष
अध्ययन सुमन ने ट्वीट कर कंगना रनौत की तारीफ करते हुए उन्हें बहादुर बताया है। उन्होंने लिखा, 'साहसी, अब समय आ गया है कि नियम बदले। मुझे पता है कि शेखर जी का प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा। सच सामने आना चाहिए। #SushanthSinghRajput #justiceforSushantforum #shekharsuman
आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की जांच मुंबई पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग करने वाली पीआईएल (PIL) पर सुनवाई से मना कर दिया है। चीफ जस्टिस ने कहा कि पुलिस को अपना काम करने दें। बता दें, इस याचिका को अलका प्रिया नाम की याचिकाकर्ता ने दाखिल की थी।