सलमान खान को बर्थडे पर एक बड़ी खुशी मिली। जिससे उनकी खुशी डबल हो गई है। सलमान की बहन अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया । पहले ही इस बात को कंफर्म कर दिया गया था कि वह सलमान के बर्थडे वाले दिन बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में हर किसी को अर्पिता की बेटी आयत की पहली झलक का इंतजार है।
अब सलमान के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि खुद आयुष शर्मा मे आयक की खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटो में आयत का क्यूट अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है।
फोटो में आयुष अर्पिता और अपने बेटे और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। इस फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस को सलमान की भांजी की क्यूट फेस काफी पसंद आया है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयुष ने लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आयत आपका स्वागत है। आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हैं। आप सभी के जीवन को बहुत प्यार और आनंद के साथ छूती रहें। '
27 दिसबंर को सलमान खान का जन्मदिन होता है। ऐसे में कपल ने इस दिन को ही बच्चे के लिए चुना है।अर्पिता और आयुष की शादी को पांच साल हो गए हैं। दोनों की शादी 18 नवंबर 2014 को हुई थी।