लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान संकट पर पाक का ढुलमुल रवैया, वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: June 30, 2021 16:09 IST

अफगानिस्तान और पाकिस्तान, दोनों की सरकारें चाहती हैं कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में अभी टिकी रहें. 11 सितंबर को वापस न लौटें.

Open in App
ठळक मुद्देअशरफ गनी और अब्दुल्ला ने इस सवाल पर कितना जोर लगाया.बाइडन ने साफ कहा कि अफगान फौजों की वापसी तो होकर ही रहेगी. अफगान नेता मुझसे पूछ रहे थे कि वे शीघ्र ही भारत में आकर रहने लगें तो कैसा रहेगा?

हाल ही में दो महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. एक तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और सीईओ डॉ. अब्दुल्ला की भेंट हुई और दूसरी घटना यह कि ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में पाकिस्तानी प्रधानमंत्नी इमरान खान की लंबी भेंट-वार्ता छपी. उसमें अफगानिस्तान का केंद्रीय उल्लेख था.

 

बाइडन से अफगान नेता अपना मनचाहा फायदा नहीं निकाल सके. अफगानिस्तान और पाकिस्तान, दोनों की सरकारें चाहती हैं कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में अभी टिकी रहें. 11 सितंबर को वापस न लौटें. यह पता नहीं चला कि अशरफ गनी और अब्दुल्ला ने इस सवाल पर कितना जोर लगाया.

उनकी बातचीत के जो विवरण सामने आए हैं, उससे यही अंदाज लगता है कि यदि उन्होंने जोर लगाया भी होगा तो वह बेअसर रहा. बाइडन ने साफ कहा कि अफगान फौजों की वापसी तो होकर ही रहेगी. सिर्फकुछ सौ जवान वहां टिके रहेंगे ताकि अमेरिकी राजदूतावास को सुरक्षा दे सकें.

जहां तक काबुल हवाई अड्डे का सवाल है, उसकी सुरक्षा का जिम्मा तुर्की की सरकार ले ही रही है लेकिन अफगानिस्तान के सैकड़ों छोटे-मोटे जिलों का क्या होगा, इस बारे में बाइडेन ने कहा कि अब अफगानिस्तान अपने पांवों पर खड़ा होगा. पिछले 20 साल से अमेरिका उसकी सुरक्षा कर रहा था लेकिन अब यह जिम्मेदारी अफगान फौज की होगी.

इसका अर्थ यह नहीं कि अमेरिका अफगानिस्तान का साथ छोड़ देगा. वह उसकी सुरक्षा के लिए 3.3 बिलियन डॉलर की मदद का भी इंतजाम कर रहा है. अफगानों को खुद तय करना है कि उनकी सुरक्षा कैसे होगी. वे उन अफगान नागरिकों को अमेरिका ले आएंगे, जो अमेरिकी सेना के साथ सक्रिय थे और जिन्हें मार डालने के लिए तालिबान कटिबद्ध है.

बाइडन की ये सब बातें काफी चिकनी-चुपड़ी लगती हैं लेकिन अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई विशेषज्ञों के साथ हुई मेरी बातचीत का नतीजा यह निकलता है कि अगले छह माह या साल भर में काबुल पर तालिबान का कब्जा हो जाएगा. कई अफगान नेता मुझसे पूछ रहे थे कि वे शीघ्र ही भारत में आकर रहने लगें तो कैसा रहेगा?

उधर अफगान सरकार ने दावा किया है कि उसने तालिबान को छह जिलों से बेदखल कर दिया है. इमरान खान ने अपनी भेंट-वार्ता में कहा है कि अमेरिका अपनी वापसी के पहले अफगान-संकट का हल निकलवा देता तो बेहतर होता. दूसरे शब्दों में अमेरिका अफगानिस्तान को अधर में लटकता छोड़कर जा रहा है.

इमरान ने अमेरिकी वापसी के बाद उसे अपने हवाई अड्डों के इस्तेमाल की सुविधा देने से मना कर दिया है. इमरान ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है कि अफगान-संकट के राजनीतिक समाधान में पाकिस्तान की भूमिका क्या होगी. मेरा मानना है कि यदि पाकिस्तानी फौज और इमरान खान हिम्मत करें तो अफगान-संकट का हल अमेरिका से भी बेहतर निकाल सकते हैं.

टॅग्स :अफगानिस्तानतालिबानअमेरिकापाकिस्तानइमरान खानजो बाइडन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

क्रिकेटU19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने रचा इतिहास, यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

क्रिकेटIND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को आउट करने के बाद दिखाया अपना आक्रामक अंदाज, Video

भारतभारत जल्द ही मेट्रो नेटवर्क की लंबाई के मामले में अमेरिका को छोड़ देगा पीछे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दावा

विश्व अधिक खबरें

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

विश्वBangladesh Political Crisis: उस्मान हादी की हत्या के बाद, जातीय श्रमिक शक्ति नेता मोतालेब शिकदर को सिर पर मारी गई गोली

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या