लाइव न्यूज़ :

लखनऊ शूटआउटः कौन गारंटी लेगा अब ऐसी हत्या नहीं होगी?

By पुण्य प्रसून बाजपेयी | Updated: October 1, 2018 12:20 IST

सत्ता का एक सच तो ये भी है कि दस कैबिनेट मंत्री और 6 राज्य स्तर के मंत्रियों पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और ऐसा भी नहीं है कि दूसरी तरफ विपक्ष के सत्ता में रहने के दौर में उसके कैबिनेट और राज्य स्तर के मंत्रियों के खिलाफ आईपीसी की आपराधिक धाराएं नहीं थीं। 

Open in App

(पुण्य प्रसून वाजपेयी)‘न तो हम रुके हुए थे और न ही आपत्तिजनक अवस्था में थे। हमारी ओर से कोई उकसावा नहीं था मगर कांस्टेबल ने गोली चला दी।’ ये लखनऊ की सना खान का बयान है, जो कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठी थी। और ड्राइवर की सीट पर उनका बॉस विवेक तिवारी बैठा हुआ था। दोनों ही एप्पल कंपनी में काम करने वाले प्रोफेशनल्स। 

शाम ढलने के बाद अपनी कंपनी के एक कार्यक्रम से रात होने पर निकले तो किसी फिल्मी अंदाज में पुलिस कांस्टेबल ने सामने से आकर सर्विस रिवाल्वर से गोली चली दी, जो कार के शीशे को भेदते हुए विवेक तिवारी के चेहरे के ठीक नीचे ठोढ़ी में जा फंसी। कैसे सामने मौत नाचती है और कैसे पुलिस हत्या कर देती है इसे अपने बॉस की हत्या के 30 घंटे बाद पुलिस की इजाजत मिलने पर सना खान ने कुछ यूं बताया, ‘‘हम कार्यक्र म से निकले और सर ने कहा कि वह मुङो घर छोड़ देंगे। 

मकदूमपुर पुलिस पोस्ट के पास बायीं ओर से दो पुलिसवाले कार के बराबर आकर चलने लगे। वे चिल्लाए रुको। मगर सर गाड़ी चलाते रहे क्योंकि रात का समय था। उन्हें मेरी सुरक्षा की चिंता थी। पर तभी इनमें से एक कांस्टेबल बाइक से उतरा और लाठी से गाड़ी पर वार करना शुरू कर दिया। 

मगर सर ने कार नहीं रोकी तो दूसरे ने गाड़ी को ओवरटेक किया और 200 मीटर आगे जाने के बाद सड़क के बीच में बाइक रोक दी और हमें रुकने को कहा। हमारी कार कम गति से आगे बढ़ रही थी और फिर गाड़ी रोक दी। तभी कांस्टेबल ने बंदूक निकाली और सामने से सर पर गोली चला दी।’’ 

उसके बाद जो हुआ वह बताने के लिए सना भी सामने न आ सके इसकी व्यवस्था भी शुरुआती घंटों में पुलिस ने ही की। जब सना को पुलिस ने इजाजत दे दी कि वह बता सकती है कि रात हुआ क्या तो झटके में योगी सिस्टम तार तार हो गया। उसके बाद लगा यही कि किस-किस के घर में जाकर अब पूछा जाए कि उस रात क्या हुआ था जब किसी का बेटा, किसी का पति, किसी का बाप पुलिस एनकाउंटर में मारा जा रहा था। 

खाकी वर्दी ये कहने से नहीं हिचक रही थी, अपराधी थे मारे गए। फेहरिस्त वाकई लंबी है जो एनकाउंटर में मारे गए। ये पहली बार हुआ हो ये भी नहीं है। लेकिन पहली बार हत्या करने का लाइसेंस जिस तरह सत्ता ने पुलिस महकमे को यूपी में दे दिया है उसमें एनकाउंटर हत्या हो नहीं सकती और हत्या को एनकाउंटर बताना बेहद आसान हो चला है।  

सत्ता का एक सच तो ये भी है कि दस कैबिनेट मंत्री और 6 राज्य स्तर के मंत्रियों पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और ऐसा भी नहीं है कि दूसरी तरफ विपक्ष के सत्ता में रहने के दौर में उसके कैबिनेट और राज्य स्तर के मंत्रियों के खिलाफ आईपीसी की आपराधिक धाराएं नहीं थीं। 

डेढ़ दर्जन मंत्री तब भी खूनी दाग लिए सत्ता में थे। तो फिर हत्या करने वाले पुलिसकर्मी का मामला अदालत में जाए या फिर पूरे मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। अपराधी होगा कौन? सजा मिलेगी किसे और कौन गारंटी लेगा कि अब इस तरह की हत्या नहीं होगी। 

टॅग्स :हत्याकांडलखनऊउत्तर प्रदेशuttar pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफी मैचः 4 मैच, 4 जीत और 16 अंक, 18 चौके-छक्के की मदद से 140 गेंद में 150 रन, असम को 58 रन से हराकर नंबर-1 यूपी

भारतUP: योगी मंत्रिमंडल का नए साल में होगा विस्तार, मंत्रिमंडल में नए चेहरे होंगे शामिल

क्राइम अलर्टशास्त्री पार्क में वसीम पर चाकू से वार कर हत्या, सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू

क्रिकेटशमी, आकाशदीप और मुकेश ने झटके 10 विकेट, 63 पर ढेर JK और 9.3 ओवर में 64 रन बनाकर बंगाल 9 विकेट से जीता

क्राइम अलर्टखेत में गई थी 13 वर्षीय दलित नाबालिग, घसीटकर अपने ट्यूबवेल पर लाया और किया रेप, घर पहुंचकर आपबीती मां को बताई तो...

भारत अधिक खबरें

भारतLPG Price Hike: महंगाई के साथ शुरू नया साल, LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि; दिल्ली से लेकर मुंबई तक देखें नई दरें

भारतNew Year 2026: जनवरी 2026 के पहले दिन क्या खुला, क्या बंद? कंफ्यूजन को करें दूर

भारतआत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का लेना होगा संकल्प

भारतशक्ति, बुद्धि और नवाचार के संगम वाली महिलाएं बन रहीं रोल मॉडल

भारतNew Year 2026 Wishes, Quotes और Messages: शेयर करें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ