देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp गुरुवार को एक साथ तीन नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। इन तीनों बाइक में 2018 Hero Super Splendor, Hero Passion XPro शामिल है। वहीं तीसरा प्रोडक्ट पैशन प्रो हो सकता है। इन तीनों बाइक्स को मामूली बदलावों और नए ग्राफिक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने अपनी इनवाइट में सिर्फ 'नई मोटरसाइकिल' का ज़िक्र किया है। लेकिन, खबरों के मुताबिक ये तीनों बाइक 2018 Hero Super Splendor, Hero Passion Pro और Hero Passion XPro हो सकती हैं। इन तीनों बाइक्स को कंपनी i3S टेक्नोलॉजी से भी लैस करने जा रही है। हालांकि, बाइक से जुड़ी ज्यादा जानकारी आज ही मिल पाएगी।
Hero MotoCorp इस साल जून में अपनी सात मोटरसाइकिल की बिक्री बंद कर दी थी। इसकी बड़ी वजह इन बाइक्स का अच्छा कारोबार ना करना था। इसके अलावा इन बाइक्स में कंपनी Honda की तकनीक का इस्तेमाल करती थी जिसके लिए हीरो को रॉयल्टी देनी पड़ती थी। Hero और Honda की बीच पार्टनरशिप साल 2010 में टूट गई थी। कंपनी आने वाले दिनों में 300 सीसी और उससे ज्यादा कपैसिटी वाली बाइक्स पर भी काम कर रही है।