Hero Fincorp ने प्री-आईपीओ राउंड में जुटाए 260 करोड़, घटा पब्लिक इश्यू साइज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 15, 2025 11:08 IST2025-06-15T11:07:16+5:302025-06-15T11:08:42+5:30

Hero Fincorp IPO:कंपनी द्वारा की गई सार्वजनिक घोषणा के अनुसार, 5 जून को निष्पादित प्री-आईपीओ दौर में, हीरो फिनकॉर्प ने 12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते किए, 13 जून को 1,400 रुपये प्रति शेयर पर 18.57 लाख शेयर आवंटित किए, जिससे 259.99 करोड़ रुपये जुटाए गए।

Hero FinCorp raises Rs 260 crore in pre-IPO period | Hero Fincorp ने प्री-आईपीओ राउंड में जुटाए 260 करोड़, घटा पब्लिक इश्यू साइज

Hero Fincorp ने प्री-आईपीओ राउंड में जुटाए 260 करोड़, घटा पब्लिक इश्यू साइज

Hero Fincorp IPO: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा इकाई हीरो फिनकॉर्प ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूर्व नियोजन दौर में 260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे नए निर्गम का आकार 2,100 करोड़ रुपये से घटकर 1,840 करोड़ रुपये रह गया है।

अब कुल आईपीओ 3,408 करोड़ रुपये है। इसमें मौजूदा निवेशकों की ओर से 1,568 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। पहले आईपीओ का कुल आकार 3,668 करोड़ रुपये था। कंपनी को मई में आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिली थी।

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी का पूंजी आधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा, ताकि भविष्य की कर्ज गतिविधियों के लिए कोष की जरूरतों को पूरा किया जा सके। 

Web Title: Hero FinCorp raises Rs 260 crore in pre-IPO period

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे