लाइव न्यूज़ :

ये 5 स्कूटी एक लीटर में देती हैं 60 किलोमीटर से अधिक का माइलेज, जानें कीमत और खासियत

By धीरज पाल | Published: November 14, 2018 7:50 AM

एक्टिवा के इस नए स्कूटर 5G में LED हेडलैंप, सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज, कॉम्बी ब्रेक और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के अलावा डिजिटल एनालॉग कंसोल और पुश बटन सीट ओपनर जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं।

Open in App

देशभर में स्कूटर्स का क्रेज बढ़ रहा है। देश की स्कूटर निर्माता कंपनियां लोगों को प्रभावित करने के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर का निर्माण कर रही है। बता दें कि पहले कई स्कूटर आते थे जो कम माइलेज देते थे। लेकिन बढ़ते तकनीक ने अब वो भी कमी पूरा कर रही है। बाजार में कई स्कूटर हैं जो अधिक माइलेज देती हैं। आज हम आपको देश की पांच ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो अधिक माइलेज देते हैं।    

होंडा एक्टिवा 5G

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा चुका है।  दिल्ली में नए एक्टिवा 5G की कीमत 53,565 रु से 55430 रु तक जाती है। एक्टिवा के इस नए स्कूटर 5G में LED हेडलैंप, सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज, कॉम्बी ब्रेक और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के अलावा डिजिटल एनालॉग कंसोल और पुश बटन सीट ओपनर जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं।  यह इंजन 8bhp की पॉवर 7500rpm पर पावर और 9Nm का टॉर्क 5500rpm पर जनरेट करता है। बता दें कि होंडा का एक्टिवा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला 110cc का स्कूटर है।

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

TVS Jupiter कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। टीवीएस जुपिटर के कई सेगमेंट बाजार में उपलब्ध है। यह स्कूटर  BS-IV इंजन के साथ आता है। इस स्कूटर में 110.0 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 5.88 बीएचपी का पावर और 8Nm टॉर्क देता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर एक लीटर में 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है। 

यामाहा फेसिनो (Yamaha Fascino)

Yamaha Motor India ने अपने प्रीमियम 113 सीसी स्कूटर Yamaha Fascino को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था।  Yamaha Fascino की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 54,593 रुपये रखी गई है। 2018 Yamaha Fascino में 113 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC 2 वॉल्व इंजन लगा है जो 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ V-Belt ऑटोमेटिक यूनिट लगा है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक और किक-स्टार्ट फंक्शन का ऑप्शन दिया गया है। यह स्कूटर  एक लीटर में फेसिनो 66 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। 

सुजकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Suzuki Access 125 स्पेशल एडिशन को भारतीय बाज़ार में बहुत पहले ही उतार दिया है।  Suzuki Access 125 CBS की कीम 59,980 रुपये और स्पेशल एडिशन Suzuki Access 125 की कीमत 60,580 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। Suzuki Access 125 में 124 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8.5 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और सिंगल-शॉक रियर यूनिट लगाया गया है। यह एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।

हीरो मेस्ट्रो एज (Hero Maestro Edge)

Hero Maestro Edge का नाम भी देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शुमार है। Hero Maestro Edge में भी कंपनी ने 100 सीसी इंजन लगाया है जो 8 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। Hero Maestro Edge की एक्स-शोरूम कीमत 49.900 रुपये रखी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक लीटर में 65 किलोमीटर का माइलेजत देता है।  

टॅग्स :स्कूटरयामाहा फैशिनोसुजुकीहीरो मोटोकॉर्प
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारहीरो मोटोकॉर्प को IT ने 605 करोड़ रुपए का थमाया डिमांड नोटिस, अब कंपनी दायर करेगी अपील

कारोबारइन 3 शेयरों ने किया मालामाल, निवेशकों को 1 साल में मिला बंपर रिटर्न

कारोबारFestive Season 2023: 32 दिन में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचकर त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकॉर्प ने किया कारनामा, पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक

क्राइम अलर्टHero MotoCorp P K Munjal: पवन कांत मुंजाल के परिसरों पर छापेमारी, 25 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी और भारतीय मुद्राएं, सोने-हीरे के आभूषणों के अलावा ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज जब्त

भारतईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर की छापेमारी, गिरे कंपनी के शेयर

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें