लाइव न्यूज़ :

'सस्ती' पल्सर हुई महंगी, दिया गया नया इंजन, जानें कितनी बढ़ गई कीमत

By रजनीश | Published: April 17, 2020 10:08 AM

नई बीएस6 बजाज पल्सर 125 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है और इसका इंजन 124.4cc इंजन क्षमता के साथ आता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Open in App
ठळक मुद्देकई बाइक्स सिर्फ न्यूट्रल गियर पर ही स्टार्ट होती हैं लेकिन पल्सर 125 के गियरबॉक्स में प्राइमरी किक फीचर दिया गया है।नई पल्सर 125 नियॉन तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है।

युवाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय रहने वाली बाइकबजाज पल्सर ने कम कीमत वाली पल्सर 125 Neon भी लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस बाइक का नए एमिशन नॉर्म्स पर आधारित बीएस6 वर्जन लॉन्च किया है। नई बीएस6 पल्सर 125 नियॉन के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 69,997 रुपये और इसके डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 74,118 रुपये रखी गई है।

नई पल्सर की कीमत इसके बीएस4 वर्जन के मुकाबले अधिक है। जहां नई पल्सर 125 के ड्रम वेरियंट की कीमत 6,381 रुपये अधिक है वहीं इसके डिस्क वेरियंट की कीमत 7,500 रुपये ज्यादा है। हालांकि बाइक में नए बीएस6 इंजन के अलावा और कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

नई बीएस6 बजाज पल्सर 125 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है और इसका इंजन 124.4cc इंजन क्षमता के साथ आता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

आपको बता दें कि इंजन आउटपुट के मामले में नई बीएस6 पल्सर और पुरानी बीएस4 पल्सर दोनों बराबर हैं। पल्सर 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें काउंटर-बैलेंसर भी है, जो इंजन को स्मूथ बनाता है। फिलहाल यह अपने सेगमेंट में पॉवरफुल बाइक में से एक है। 

खासियतआपने देखा होगा कि कई बाइक्स सिर्फ न्यूट्रल गियर पर ही स्टार्ट होती हैं लेकिन पल्सर 125 के गियरबॉक्स में प्राइमरी किक फीचर दिया गया है। इसकी मदद से आप सिर्फ क्लच को प्रेस कर बाइक को किसी भी गियर में स्टार्ट कर सकते हैं। बाइक का वजन (कर्ब वेट) 140 किलोग्राम है, जो 125 सीसी सेगमेंट में सबसे भारी है।

बजाज पल्सर 125 दिखने में स्टैंडर्ड पल्सर 150 नियॉन की तरह ही है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है। रेड और सिल्वर कलर स्कीम के साथ ग्लॉस ब्लैक बेस पेंट, जबकि ब्लू के साथ मैट ब्लैक बेस पेंट दिया गया है।

पल्सर 125 नियॉन के बीएस4 वैरिएंट का माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर था। नई बीएस6 पल्सर में इससे ज्यादा बेहतर माइलेज की उम्मीद है। इसकी अधिकतम स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है और बाइक में 11.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

टॅग्स :बजाजबाइकबीएस ६
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेHyderabad Motorcycle Fire Blast: खौफनाक वीडियो, बाइक में ब्लास्ट,10 घायल, वीडियो वायरल

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत

ज़रा हटकेViral Video: बाइक से नहीं उतरा कस्टमर, धक्का लगाता रहा चालक, देखें वीडियो

ज़रा हटकेस्टंट करने के दौरान अचानक हवा में उड़ी बाइक, फेमस यूट्यूबर के एक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

कारोबारहीरो मोटोकॉर्प को Harley-Davidson X440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें