लाइव न्यूज़ :

भारत में पाए गए कोविड-19 के स्वरूप का उप क्षेत्र में तेजी से फैलने का खतरा : संरा

By भाषा | Updated: June 2, 2021 12:28 IST

Open in App

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, दो जून संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि सबसे पहले भारत में पाए गए कोविड-19 के उच्च संक्रामक स्वरूप के उप क्षेत्रों के साथ ही शरणार्थियों में फैलने का ‘‘खतरा’’ है। उसने साथ ही एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शरणार्थियों समेत अन्य लोगों के लिए टीकों की कमी को लेकर आगाह भी किया।

संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थियों के लिए उच्चायुक्त के प्रवक्ता आंद्रेइ माहेसिच ने मंगलवार को जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में कई देशों में कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना वायरस के हाल ही में बढ़े मामलों से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम खासतौर से एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में स्थिति को लेकर चिंतित हैं जहां पिछले दो महीनों में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।’’

यूएनएचसीआर के प्रवक्ता ने कहा कि इस अवधि के दौरान कोविड-19 के 3.8 करोड़ मामले आए और पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी।

माहेसिच ने कहा, ‘‘अस्पताल में बिस्तरों, ऑक्सीजन की कमी, आईसीयू में सीमित बिस्तर तथा अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं ने खासतौर से भारत और नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए हालात बदतर कर दिए। सबसे पहले भारत में आए गए सबसे अधिक संक्रामक स्वरूप के शरणार्थी आबादी समेत उप क्षेत्र में तेजी से फैलने का खतरा है।’’

यूएनएचसीआर ने शरणार्थियों तथा शरण मांग रहे लोगों समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में टीकों की कमी को लेकर आगाह करते हुए कहा कि कोविड-19 दुनिया के कई हिस्सों में पैर पसार रहा है।

यूएनएचसीआर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 रोधी टीकों को दुनियाभर तक पहुंचाने के लक्ष्य वाली कोवैक्स पहल के लिए तत्काल और मजबूत सहयोग देने का अनुरोध करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की जान बचाने और खासतौर से विकासशील देशों में वायरस के असर को कम करने के लिए यह अहम है। दुनिया में मजबूरन विस्थापित आठ करोड़ से अधिक लोगों में सबसे बड़ी संख्या इन देशों में है। फिर भी अभी तक उन्हें कोविड-19 रोधी टीकों का महज एक छोटा हिस्सा ही मिला है।’’

एजेंसी ने कहा, ‘‘इस महामारी को तभी हराया जा सकता है कि जब समान आधार पर हर जगह टीके उपलब्ध हो।’’

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने के लिहाज से शरणार्थी सबसे अधिक संवेदनशील हैं क्योंकि वे तंग जगहों में रहते हैं, उनके पास सीमित पानी और स्वच्छता सुविधाएं होती है और इसी के चलते वे संक्रमण फैला सकते हैं।

उसने कहा कि बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में पिछले दो महीने में कोरोना वायरस के मामले बहुत ज्यादा बढ़े हैं। कॉक्स बाजार में तकरीबन 900,000 रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं और यह दुनिया में सबसे घनी आबादी वाला शरणार्थी शिविर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH

भारतपूरे देश ने देखा अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं, राहुल गांधी ने कहा- संसद में बहुत ‘नर्वस’ नजर आए और बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया

क्राइम अलर्टDelhi: छापेमारी में मिले 2016 में बैन हुए 500-1000 के नोट, 3.5 करोड़ रुपये के नोट बरामद; हिरासत में कई लोग

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप

बॉलीवुड चुस्कीSalman Personality Rights: सोशल मीडिया पर 3 दिन में होगी कार्रवाई, सलमान खान के व्यक्तित्व अधिकारों पर दिल्ली हाईकोर्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा