लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: शहबाज सरकार ने पत्रकार अरशद शरीफ की हत्याकांड की जांच के लिए बनाई कमेटी, इमरान खान ने लगाया था टार्गेट किलिंग का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 31, 2022 9:36 PM

पाकिस्तान की शरीफ सरकार ने रक्षा मंत्रालय की सलाह पर केन्या में मारे गये पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग बनाने की घोषणा की है। इस संबंध में पूर्व पीएम इमरान खान ने आरोप लगाया था कि पत्रकार शरीफ टार्गेट किलिंग का शिकार हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशहबाज शरीफ सरकार ने केन्या में मारे गये पत्रकार अरशद शरीफ के मामले में जांच कमेटी बनाई इमरान खान ने पत्रकार शरीफ की हत्या के तार को पाकिस्तान से जोड़ते हुए टार्गेट किलिंग बताया था23 अक्टूबर को केन्या की राजधानी नैरोबी में पुलिस ने अरशद शरीफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी

इस्लामाबाद:शहबाज शरीफ सरकार ने रक्षा मंत्रालय की सलाह पर केन्या में मारे गये पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के जांच के लिए तीन सदस्यीय एक आयोग बनाने का ऐलान किया है। दरअसल शरीफ हत्याकांड के विवाद तब तूल पकड़ लिया था, जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी हत्या के तार पाकिस्तान से जोड़ते हुए इसे टार्गेट किलिंग बताया था।

इस संबंध में मिली ताजा जानकारी के मुताबिक जांच आयोग की अगुवाई जस्टिस अब्दुल शकूर पराचा करेंगे। उनके अलावा इस कमेटी में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर और खुफिया ब्यूरो के उप महानिदेशक उमर शाहिद हामिद भी शामिल होंगे। खबरों के शरीफ सरकार ने यह जांच आयोग पाकिस्तान जांच आयोग अधिनियम, 2017 के तहत गठित किया है।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के बाद रक्षा मंत्रालय द्वारा तथ्यों का पता लगाने के लिए एक जांच आयोग गठित करने की मांग की गई थी, जो केन्या सरकार के सहयोग से पूरे मामले की पड़ताल करेगी।

इसके साथ ही बयान में परोक्षतौर से इमरान खान के आरोपों का जवाब देते हुए यह भी कहा गया है कि कुछ लोगों ने पत्रकार शरीफ के मारे जाने के बाद मुल्क की सेना के खिलाफ अनावश्यक आरोप लगाने, अफवाह फैलाने और उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही थी।

सरकारी अधिसूचना में बताया गया है कि यह जांच आयोग शरीफ हत्याकांड की जांच को 30 दिनों में पूरा करके अपनी रिपोर्ट  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सौंपेगा, जिनके आदेश से इस आयोग का गठन किया गया है। दरअसल इस आयोग के गठन की कवायद सरकार ने उस समय की जब सीधे सेना ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सरकार से हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने को कहा गया।

बीते गुरुवार को सेना के आईएसपीआर डिविजन के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "हमने शरीफ हत्याकांड में सरकार से एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने की गुजारिश की है ताकि इस संबंध में लग रहे सभी अटकलों पर विराम लगाया जा सके।"

मालूम हो कि बीते 23 अक्टूबर को केन्या में कथित तौर पर स्थानीय पुलिस द्वारा शरीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थीष उनकी हत्या के बाद केन्या पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए शरीफ के मारे जाने की घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए जांच की बात कही गई थी। इस संबंध में केन्याई मीडिया ने स्थानीय पुलिस के हवाले से कहा कि पत्रकार अरशद शरीफ को नैरोबी में पुलिस ने "गलत पहचान" के कारण गोली मार दी थी।

शरीफ की हत्या के बाद मामला कोर्ट में गया और उनकी लाश पाकिस्तान लाने के लिए याचिका दायर की गई। कोर्ट के आदेश के बाद शरीफ का पार्थिव शरीर पिछले हफ्ते पाकिस्तान पहुंचा। उसके बाद पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे इस्लामाबाद के एच-9 कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

टॅग्स :पाकिस्तानशहबाज शरीफइमरान खानKenyaमर्डर मिस्ट्री
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल ने 'ऐलान-नामा' में कहा, "पाकिस्तान से करतारपुर साहिब को वापस लेंगे"

ज़रा हटकेviral video: उबर ड्राइवर ने महिला से कहा- 'पाकिस्तान में होते तो अपहरण कर लेता', फिर क्या हुआ...देखें

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह

भारतराजनाथ सिंह ने कहा- "अब तो पाकिस्तान भी भारत के शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने को स्वीकार कर रहा"

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

विश्व अधिक खबरें

विश्वCovid-19 का एक बार फिर मंडराता खतरा! सिंगापुर में 1 हफ्ते में केस हुए दोगुना, एडवाइजरी जारी

विश्वNepal Vote: आखिर क्यों संकट में 'प्रचंड' सरकार!, कल नेपाल प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत पेश करेंगे, जानिए किसके पास कितने वोट

विश्वकहां हैं 11वें पंचेन लामा! अमेरिका ने चीन से किया सवाल, 6 साल की उम्र हुआ था अपहरण, 27 साल से लापता हैं

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद