लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान सैन्य-नियंत्रित देश बनने की ओर, इसे एक और म्यांमार बनने से रोकना होगा - इमरान खान

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: April 03, 2023 8:30 PM

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के हालात ऐसे बन गए हैं जहां यह म्यांमार जैसा एक और सैन्य-नियंत्रित देश बन सकता है या तुर्की का अनुसरण कर सकता है, जिसने जुलाई 2016 में एक सैन्य तख्तापलट के प्रयास को विफल कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देदेश को लिए ये बेहद मुश्किल समय- इमरान खानहम एक और म्यांमार बन सकते हैं - इमरान खानपाकिस्तान को सैन्य-नियंत्रित देश बनने से रोकना होगा - इमरान खान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने सोमवार, 3 अप्रैल को देश के लोगों से समर्थन की अपील की। इमरान खान ने कहा कि देश के लिए ये बेहद नाजुक समय है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा कि आज पाकिस्तान एक ऐसे चौराहे पर खड़ा है जहां से वह या तो म्यांमार की तरह बन सकता है या तुर्की की तरह। इमरान खान ने अपील की कि पाकिस्तान को म्यांमार बनने से रोकें।

इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, "आज हम अपने संवैधानिक इतिहास में एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां हम तुर्की की तरह हो सकते हैं या एक और म्यांमार बन सकते हैं। सभी को यह चुनना होगा कि वे संविधान, कानून और लोकतंत्र के शासन के साथ खड़े हैं या एक भ्रष्ट माफिया के जंगली और फासीवाद का कानून के साथ खड़े हैं।"

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के हालात ऐसे बन गए हैं जहां यह म्यांमार जैसा एक और सैन्य-नियंत्रित देश बन सकता है या तुर्की का अनुसरण कर सकता है, जिसने जुलाई 2016 में एक सैन्य तख्तापलट के प्रयास को विफल कर दिया था।

बता दें कि तोशखाना मामले में फंसे इमरान खान की इस समय सरकार के साथ ठनी हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पहले ही कह चुके हैं कि इमरान खान के साथ किसी भी तरह की बातचीत तभी संभव है जब वह देश भर अराजकता फैलाने के लिए सावजनिक रूप से माफी मांगेंगे। शहबाज शरीफ दावा किया है कि इमरान खान की सरकार के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान का कर्ज 70 फीसदी बढ़ गया और एक भी परियोजना शुरू नहीं की गई। पीएम शहबाज ने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने पहले अमेरिका को अपनी कुर्सी जाने का जिम्मेदार बताया और फिर यू-टर्न लेते हुए कहा कि यह साजिश अमेरिका ने नहीं रची थी। 

शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉबिंग के लिए फर्मों को काम पर रखा है। देश में बढ़ती आर्थिक बदहाली के लिए भी शाहबाज शरीफ ने इमरान खान को ही जिम्मेदार ठहराया। दूसरी तरफ इमरान ने अपने उपर लगे सारे आरोपों को सेना और आईएसआई के कुछ अफसरों के साथ मिलकर बनाई गई सरकार की साजिश कहा है।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानPakistan Armyतुर्कीम्यांमारशहबाज शरीफ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपुलवामा हमले के बाद भारत के एक सख्त कदम से बर्बाद हुआ पाकिस्तान, पाक मंत्री ने संसद में स्वीकार किया

क्रिकेटVideo: 'यूरोप के लिए शरिया की जरूरत, समाज में समस्याओं के लिए कामकाजी महिलाएं जिम्मेदार', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर का वीडियो वायरल

भारतLok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल ने 'ऐलान-नामा' में कहा, "पाकिस्तान से करतारपुर साहिब को वापस लेंगे"

ज़रा हटकेviral video: उबर ड्राइवर ने महिला से कहा- 'पाकिस्तान में होते तो अपहरण कर लेता', फिर क्या हुआ...देखें

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह

विश्व अधिक खबरें

विश्वराष्ट्रपति रायसी की मौत के कारण ईरान में क्यों है आतिशबाजी और जश्न का माहौल?

विश्वIsrael–Hamas war: बेंजामिन नेतन्याहू और हमास नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने की मांग, जानें मामला

विश्वEbrahim Raisi Death: क्या ईरान के राष्ट्रपति की हुई हत्या? सोशल मीडिया पर इज़राइल की भूमिका पर संदेह है, अधिकारियों ने स्पष्ट किया

विश्वनेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने जीता संसदीय विश्वास मत , 18 महीने में चौथी बार हुआ ऐसा

विश्वSouth African Parliamentary Elections: पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को झटका, संसदीय चुनाव में खड़े होने की इजाजत नहीं, कोर्ट ने कसी नकेल