Video: 'यूरोप के लिए शरिया की जरूरत, समाज में समस्याओं के लिए कामकाजी महिलाएं जिम्मेदार', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर का वीडियो वायरल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह समाज में समस्याओं के लिए कामकाजी महिलाओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 20, 2024 10:38 AM2024-05-20T10:38:15+5:302024-05-20T10:39:49+5:30

Former Pakistan captain Saeed Anwar blames working women for problems in society | Video: 'यूरोप के लिए शरिया की जरूरत, समाज में समस्याओं के लिए कामकाजी महिलाएं जिम्मेदार', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर का वीडियो वायरल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर अब मौलवी हो गए हैंउनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है समाज में समस्याओं के लिए कामकाजी महिलाओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर अब मौलवी हो गए हैं। वो लगातार धार्मिक तकरीर करते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह समाज में समस्याओं के लिए कामकाजी महिलाओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वीडियो में अनवर को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि यूरोप के लिए शरिया की जरूरत है।

धार्मिक तकरीर में सईद अनवर ने दावा किया कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट कप्तान केन विलियमसन ने उनसे पूछा है कि इस स्थिति को कैसे ठीक किया जाए। अनवर ने कहा कि मैं अभी ऑस्ट्रेलिया और यूरोप से लौटा हूं। वहां बच्चे पीड़ित हैं, परिवार भयानक स्थिति में हैं, जोड़े लड़ रहे हैं। अनवर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब महिलाओं ने अपना पैसा खुद बनाना शुरू किया तो पाकिस्तान में तलाक की दर 3 साल के भीतर 30% तक बढ़ गई।

सईद अनवर ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भी उनसे मिल चुके हैं। अनवर ने कहा कि उनसे ऑस्ट्रेलिया के एक मेयर भी मिले, मैंने उनसे कहा कि तुम्हारे यहां ड्रग्स और डिप्रेशन क्यों है। अनवर ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने उनसे कहा कि जबसे हमने अपनी औरतों को काम पर लगाया है हमारा कल्चर खराब हो गया है। 

पाकिस्तान के खराब हालात के लिए भी अनवर ने औरतों के काम करने को जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि औरते अब कहती हैं कि मैं खुद अपना खर्चा चला लूंगी, तुम अब दफा हो जाओ। अनवर ने कहा, “मैंने दुनिया की यात्रा की है। मैं अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से लौट रहा हूं। युवा पीड़ित हैं, परिवार बुरी स्थिति में हैं। जोड़े लड़ रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें पैसे के लिए अपनी महिलाओं से काम कराना पड़ता है।'' 

सईद अनवर का मानना ​​है कि महिलाओं का कार्यबल में शामिल होना समाज को नष्ट करने का एक 'गेम प्लान' है। बता दें कि अनवर ने लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है। वह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज थे। वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा रन (194) बनाने का रिकॉर्ड लंबे समय तक उनके पास रहा। इसे सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाकर तोड़ा। तबसे अब तक कई खिलाड़ी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं। 

Open in app