South African Parliamentary Elections: पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को झटका, संसदीय चुनाव में खड़े होने की इजाजत नहीं, कोर्ट ने कसी नकेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2024 03:17 PM2024-05-20T15:17:34+5:302024-05-20T15:18:35+5:30

South African Parliamentary Elections: जैकब जुमा (82) को 2021 में संवैधानिक न्यायालय ने अदालत की अवमानना के मामले में 15 महीने की सज़ा सुनाई थी।

South African Parliamentary Elections former President Jacob Zuma Shock not allowed stand in parliamentary elections court tightens crackdown 15 month | South African Parliamentary Elections: पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को झटका, संसदीय चुनाव में खड़े होने की इजाजत नहीं, कोर्ट ने कसी नकेल

file photo

Highlightsगठित न्यायिक जांच के समक्ष गवाही देने से इनकार कर दिया था।जुमा 2009 से 2018 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थे।सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना कर रहे हैं।

South African Parliamentary Elections: दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष अदालत ने फैसला दिया है कि एक आपराधिक मामले में दोषसिद्धि की वजह से पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अगले हफ्ते होने वाले संसदीय चुनाव में खड़े होने की इजाजत नहीं है। यह निर्णय अहम चुनाव से पहले देश में राजनीतिक तनाव बढ़ा सकता है। संवैधानिक अदालत ने कहा कि संविधान उन लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाता है जिन्हें 12 महीने से ज्यादा की सज़ा दी गई है। जुमा (82) को 2021 में संवैधानिक न्यायालय ने अदालत की अवमानना के मामले में 15 महीने की सज़ा सुनाई थी।

इस मामले में उन्होंने सरकार के भ्रष्टाचार की तफ्तीश के लिए गठित न्यायिक जांच के समक्ष गवाही देने से इनकार कर दिया था। जुमा 2009 से 2018 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थे। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने नए राजनीतिक दल के साथ पिछले साल राजनीति में वापसी की। वह सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने पहले इस पार्टी की अगुवाई की थी।

Web Title: South African Parliamentary Elections former President Jacob Zuma Shock not allowed stand in parliamentary elections court tightens crackdown 15 month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे