लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में बेलगाम महंगाई से फौज के खाने पर आफत, दो वक्त का भोजन भी सैनिकों को 'ठीक' से नसीब नहीं!

By विनीत कुमार | Published: February 22, 2023 3:30 PM

पाकिस्तान की फौज में भी महंगाई का असर नजर आने लगा है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सैनिकों के भोजन में कटौती से परेशानी हो रही है। इसे लेकर सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ बैठक भी की।

Open in App

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बेलगाम महंगाई का असर पाकिस्तान की सेना पर भी अब खुलकर नजर आने लगा है। आलम ये है कि सेना के मेस में खाने की कमी हो रही है। पाकिस्तानी फौज के सैनिक दो समय का भोजन भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच पहले ही मेस में खानपान की चीजों को लेकर कटौती की गई थी लेकिन अब हालात और बुरे हो रहे हैं। 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक शीर्ष सैन्य सूत्र के अनुसार बढ़ती महंगाई पाकिस्तानी सेना को काफी प्रभावित करने लगी है। जनरल हेडक्वार्टर, रावलपिंडी में क्वार्टर मास्टर जनरल (QMG) के कार्यालय में फील्ड कमांडरों के कुछ पत्र मिले हैं, जिनमें चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच सेना के सभी मेस में सैनिकों के लिए खाद्य आपूर्ति में कटौती का जिक्र किया गया है।

क्यूएमजी ने पाकिस्तानी सेना में लॉजिस्टिक स्टाफ के प्रमुख (सीएलएस) और महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजी एमओ) के साथ खाद्य आपूर्ति और रसद के मुद्दों पर चर्चा की है। शीर्ष सैन्य कमांडरों- क्यूएमजी, सीएलएस और डीजी एमओ ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ भी खाद्य आपूर्ति के मुद्दों के बारे में बात की है। साथ ही सेना प्रमुख को इन अधिकारियों ने देश में सुरक्षा स्थिति और चल रहे सैन्य अभियानों के बारे में भी जानकारी दी।

'पाकिस्तानी सेना को ठीक से दो वक्त का खान भी नहीं मिल रहा'

सूत्र ने कहा कि बढ़ती महंगाई और विशेष फंड में कटौती के बीच फौज अपने सैनिकों को 'दो बार ठीक से' खिलाने में भी सक्षम नहीं है। सूत्र ने कहा, 'हमने पहले ही सैनिकों के भोजन वाले फंड में कटौती कर दी है, जिसे 2014 में ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब के दौरान जनरल राहील शरीफ ने दोगुना कर दिया था।'

बता दें कि अफगान सीमा पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बढ़ते हमलों के बीच पाकिस्तानी सेना और उसके अर्धसैनिक बल कई अभियानों में अभी लगे हुए हैं। डीजी मिलिट्री ऑपरेशंस ने कहा कि सेना 'रसद और आपूर्ति में अधिक कटौती करने की स्थिति में नहीं है' क्योंकि इससे ऑपरेशन रोकने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों को अधिक भोजन और स्पेशल फंड की आवश्यकता है।

रिपोर्ट के अनुसार सेना प्रमुख मुनीर ने क्यूएमजी, सीएलएस और डीजी एमओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सेना के लिए तत्काल आधार पर खाद्य आपूर्ति और रक्षा मंत्रालय से धन सहित सभी मांगों को पूरा किया जाए।

पाकिस्तान का रक्षा बजट कुल खर्च का 17.5 प्रतिशत

पाकिस्तान के बजट 2022-23 के अनुसार रक्षा व्यय के लिए 1.52 ट्रिलियन रुपये (लगभग 7.5 बिलियन डॉलर) आवंटित किए गए हैं। यह उसके कुल मौजूदा खर्च का 17.5% है, और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11.16% अधिक है। पाकिस्तानी सेना औसतन प्रति सैनिक 13,400 डॉलर (11 लाख से ज्यादा, भारतीय रुपये में) सालाना खर्च करती है।

यह उल्लेख भी जरूरी है कि पाकिस्तान में सेना थिएटर से लेकर रियल एस्टेट तक लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी नागरिक वित्तीय परियोजनाओं का एक बड़े हिस्सा नियंत्रित करती है। पाकिस्तानी सेना के जनरलों द्वारा चलाए जा रहे सैन्य कमर्शियल प्रोजेक्ट लगभग 26.5 बिलियन डॉलर के हैं।

टॅग्स :Pakistan Armyपाकिस्तानPakistan
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेviral video: उबर ड्राइवर ने महिला से कहा- 'पाकिस्तान में होते तो अपहरण कर लेता', फिर क्या हुआ...देखें

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह

भारतराजनाथ सिंह ने कहा- "अब तो पाकिस्तान भी भारत के शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने को स्वीकार कर रहा"

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

विश्वWATCH: बिना मेकअप और हेयर डाई के पहचान में नहीं आ रहे हैं इमरान खान, PAK के पूर्व पीएम का शौकिंग लुक आया सामने

विश्व अधिक खबरें

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने