लाइव न्यूज़ :

स्पेन के द्वीप पर लावा फैलने से और अधिक नुकसान का खतरा

By भाषा | Updated: September 23, 2021 18:20 IST

Open in App

तोदोक, 23 सितंबर (एपी) स्पेन के कैनरी द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट से निकले लावे की गति काफी धीमी हो गई है, जिससे बृहस्पतिवार को यह संदेह पैदा हो गया है कि कहीं यह पूरे द्वीप में न फैल जाए और समुद्र में बहने के बजाय अधिक घरों को नष्ट न कर दे।

बुधवार को मैदानी इलाके में पहुंचने के बाद लावे की विशाल नदी की रफ्तार चार मीटर (13 फुट) प्रति घंटे तक धीमी हो गई। ला पाल्मा द्वीप पर विस्फोट के एक दिन बाद सोमवार को यह 700 मीटर (2,300 फुट) प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था।

अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे इसका प्रवाह धीमा हुआ, लावे की परत मोटी होती गयी। कई जगहों पर यह 15 मीटर (50 फुट) तक ऊंचा हो गया है। लावा अब 166 हेक्टेयर (410 एकड़) में फैला है और लगभग 350 घरों को निगल चुका है।

लावे की गति धीमी होने से इसके रास्ते में आने वाले शहरों के निवासियों को अपना सामान एकत्रित करने के लिये समय मिल गया। साथ ही गार्डिया सिविल पुलिस बल बृहस्पतिवार सुबह तट के करीब तोदोक में रहने वाले लोगों को उनके घरों तक ले गए।

गार्डिया सिविल ने कहा कि क्षेत्र में विस्फोट से पहले बढ़ी भूकंपीय गतिविधियां अब थम गई हैं।

कैनरी आइलैंड्स ज्वालामुखी संस्थान ने कहा कि ज्वालामुखी के मुख से पिघला हुआ लावा, राख और धुआं निकलता रहा, जिसकी ऊंचाई 4,200 मीटर (लगभग 14,000 फीट) थी। इससे इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या द्वीप के ऊपर का हवाई क्षेत्र खुला रखा जा सकता है।

स्पेन के हवाई क्षेत्र का प्रबंधन करने वाले ईएनएआईआरई ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के ऊपर के दो क्षेत्रों को नो-फ्लाई जोन घोषित किया जा रहा है ताकि आपातकालीन सेवाओं को स्वतंत्र रूप से संचालित किया जा सके। ला पाल्मा में आने और जाने वाली कुछ उड़ानों में बृहस्पतिवार को देरी हुई।

द्वीप पर तैनात आपातकालीन सैन्य इकाई ने कहा कि उसने हवा की जांच की है, उसमें स्वास्थ्य के लिए कोई खतरा नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि संपत्ति, बुनियादी ढांचे और खेतों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

वैज्ञानिक ज्वालामुखी गतिविधि की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने संभावित विस्फोट की चेतावनी दी थी। इससे लगभग 7,000 लोगों को समय पर निकाला जा सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: केरल में "बांग्लादेशी" समझकर एक प्रवासी मज़दूर की हुई लिंचिंग, पुलिस की गिरफ्त में 5 आरोपी

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: शिंदे गुट के ओम प्रकाश खुर्सादय की प्रचंड जीत, बोले- 'हमसे कई ज्यादा जनता की जीत'

भारतVIDEO: रामदेव ने मीडिया के मंच पर ही पत्रकार को कुश्ती के लिए किया चैलेंज, फिर दे डाली दी पटकनी, देखें

भारतलियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: तुकाराम म्हात्रे ने बदलापुर के दानापुर वार्ड नंबर 1 में स्पष्ट जीत हासिल की, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत