लाइव न्यूज़ :

कतर में 8 भारतीय नागरिकों को मिली मौत की सजा पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

By रुस्तम राणा | Published: November 09, 2023 6:28 PM

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को उन आठ नौसेना दिग्गजों तक दूसरी राजनयिक पहुंच मिल गई है, जिन्हें कतर की अदालत ने 7 नवंबर को मौत की सजा सुनाई थी।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्रालय ने कहा कि भारत को सजा प्राप्त आठ नौसेना दिग्गजों तक दूसरी राजनयिक पहुंच मिल गई हैMEA के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत इस मुद्दे पर कतर के अधिकारियों के संपर्क में हैप्रवक्ता ने कहा कि भारत उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करना जारी रखेगा

नई दिल्ली: कतर में 8 भारतीय नागरिकों को मिली मौत की सजा पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अपडेट दिया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत को उन आठ नौसेना दिग्गजों तक दूसरी राजनयिक पहुंच मिल गई है, जिन्हें कतर की अदालत ने 7 नवंबर को मौत की सजा सुनाई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को मंत्रालय की साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारत इस मुद्दे पर कतर के अधिकारियों के संपर्क में है।

बागची ने कहा, "कतर की पहली अदालत ने आठ भारतीय कर्मचारियों पर फैसला सुनाया है। फैसला गोपनीय है और इसे कानूनी टीम के साथ साझा किया गया है। इस संबंध में एक अपील दायर की गई है। हम कतर के अधिकारियों के भी संपर्क में हैं।" भारतीय अधिकारी आठ लोगों के परिवार के सदस्यों के भी संपर्क में हैं, मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की, प्रवक्ता ने कहा कि भारत उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

अदालत ने 26 अक्टूबर को अज्ञात आरोपों में आठ नौसेना दिग्गजों को मौत की सजा सुनाई। ये सभी डी0एचए स्थित डहरा ग्लोबल के कर्मचारी थे और इन्हें जासूसी के आरोप में अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया गया था। भारत ने फैसले को बेहद चौंकाने वाला बताया और इस मामले पर कतर के साथ जुड़ने के लिए सभी राजनयिक माध्यमों को तैनात किया।

गिरफ्तार भारतीयों की पहचान कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश के रूप में हुई है। ये सभी पूर्व में भारतीय नौसेना से जुड़े थे और रिटायर होने के बाद कतर की कंपनी में कार्यरत थे। 

मंत्रालय ने फैसले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, “हम मौत की सज़ा के फैसले से गहरे सदमे में हैं और विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं, और हम सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।”

टॅग्स :Arindam Bagchiभारतीय नौसेनाQatarIndian Navy
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वIsrael–Hamas war: युद्धविराम के लिए तैयार हुआ हमास, इजरायल को शर्तें मंजूर नहीं, राफा में घुस सकते हैं इजरायली सेना के टैंक

भारतJob vacancy: युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में शामिल होने का मौका, अग्निवीर योजना के तहत आई वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

भारतIndian Navy: वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी बने नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख, संभाला पदभार

विश्वIran attack Israel: इजरायल पर ईरान के हमले के बीच भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए

क्रिकेटVIDEO: 6,6,6,6,6,6... दीपेंद्र सिंह ऐरी टी-20 में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बने तीसरे खिलाड़ी

विश्व अधिक खबरें

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने