VIDEO: 6,6,6,6,6,6... दीपेंद्र सिंह ऐरी टी-20 में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बने तीसरे खिलाड़ी

ओमान के एआई अमराट क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के सातवें मैच के दौरान पारी के आखिरी ओवर में ऐरी ने कामरान खान को 36 रन मारे। दीपेंद्र ने 21 गेंदों में 64 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2024 10:24 PM2024-04-13T22:24:35+5:302024-04-13T22:24:35+5:30

Dipendra Singh Airee becomes third player to hit six sixes in an over in T20Is | VIDEO: 6,6,6,6,6,6... दीपेंद्र सिंह ऐरी टी-20 में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बने तीसरे खिलाड़ी

VIDEO: 6,6,6,6,6,6... दीपेंद्र सिंह ऐरी टी-20 में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बने तीसरे खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsआखिरी ओवर में ऐरी ने कतर के गेंदबाज कामरान खान को 36 रन मारेउन्होंंने 21 गेंदों में 64 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थेशनिवार को खेले गए इस मुकाबले में नेपाल ने कतर को 32 रनों से हराया

Nepal vs Qatar: नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी शनिवार को कतर के खिलाफ मैच के दौरान टी20ई में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। ओमान के एआई अमराट क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के सातवें मैच के दौरान पारी के आखिरी ओवर में ऐरी ने कामरान खान को 36 रन मारे। दीपेंद्र ने 21 गेंदों में 64 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे। नेपाल 210/7 पर समाप्त हुआ।

T20I में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची

2007 में युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड
2021 में कीरोन पोलार्ड बनाम श्रीलंका
2024 में दीपेंद्र सिंह ऐरी बनाम कतर

नेपाली बल्लेबाज ने इससे पहले चीन के हांग्जो में आयोजित 2023 एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के खिलाफ नौ गेंदों में सबसे तेज टी20ई अर्धशतक का युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसी पारी में दीपेंद्र ने भी एक ओवर में पांच छक्के लगाए और अगले ओवर की पहली गेंद पर एक और लगातार छह गेंदों पर छक्के लगाए।

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में नेपाल ने कतर को 32 रनों से हराया। 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कतर 20 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। कतर की ओर से कप्तान मोहम्मद तनवीर ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने केवल बल्ले से ही कमाल नहीं किया। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर कतर के दो बल्लेबाजों को भी आउट किया। 

Open in app