लाइव न्यूज़ :

सीएनएन की रिपोर्टर वार्ड ने काबुल में सहकर्मी पर जानलेवा हमले की जानकारी दी

By भाषा | Published: August 19, 2021 4:45 PM

Open in App

न्यूयॉर्क, 19 अगस्त (एपी) सीएनएन की पत्रकार क्लैरिसा वार्ड ने बुधवार को बताया कि तालिबान के एक लड़ाके ने उनके एक सहकर्मी पर उस समय लगभग गोली चला ही दी थी जब वह काबुल में हवाईअड्डे के बाहर अफरातफरी के माहौल की रिपोर्टिंग कर रहे थे। वार्ड ने सीएनएन पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘मैंने सभी तरह की खराब स्थिति की रिपोर्टिंग की लेकिन यह तबाही थी।’’ वार्ड अफगानिस्तान के तालिबान के कब्जे में जाने पर वहां के घटनाक्रम को लगातार दिखा रही हैं। बुधवार को एक रिपोर्ट में वार्ड ने कहा कि हवाईअड्डे के पास अत्यधिक अराजकता की स्थिति थी जहां लोग देश से बाहर जाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे थे। इस दौरान तालिबान का एक लड़ाका मुंह ढकने के लिए उन पर चिल्लाया। उन्होंने बताया कि सीएनएन के प्रोड्यूसर ब्रेंट स्वेल्स अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे जब तालिबान के दो लड़ाके उनके पास आए और उन पर पिस्तौल तान दी और उन्हें गोली मारने ही वाले थे कि तभी एक अन्य तालिबान लड़ाके ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उसे मत मारो क्योंकि ये पत्रकार हैं। वार्ड ने कहा, ‘‘यह बहुत खतरनाक है। इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। मेरे लिए यह चमत्कार है कि ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।’’ इस बीच टेक्सास के एक रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने वार्ड की सोमवार को दी खबरों के एक हिस्से को ट्वीट किया जिसमें लोग ‘‘अमेरिका की मौत’’ के नारे लगाते हुए दिखे। क्रूज ने ट्वीट किया, ‘‘क्या अमेरिका का कोई दुश्मन है जिसके लिए सीएनन चीयरलीड नहीं करेगा?’’ सीएनएन ने इस ट्वीट की तीखी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘कठिन समय में कैनकन (मेक्सिको का पर्यटन स्थल) भागने के बजाय क्लैरिसा वार्ड, दुनिया को यह बताने के लिए कि क्या हो रहा है, अपनी जान जोखिम में डाल रही हैं। इसे बहादुरी कहते हैं।’’ सोशल मीडिया पर वार्ड को एक लेकर एक मीम भी चल रहा है जिसमें दो तस्वीरें दिखायी गयी हैं। एक तस्वीर में वार्ड ने हिजाब पहन रखा है और दूसरी में उनका सिर ढका हुआ नहीं है। कुछ लोगों ने इसे तालिबानी शासन से पहले और बाद की जिंदगी बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: पाकिस्तान की हार और तालिबान की खुशी

विश्वअफगानिस्तान: तालिबान ने बंद कराया महिलाओं का ब्यूटी पार्लर, अकेले काबूल में लटके 3,100 ब्यूटी सैलून पर ताले

विश्वअफगानिस्तान में होगी महिला अधिकारों पर चर्चा, तालिबान के साथ बातचीत के लिए ओआईसी भेजेगा विद्वानों की टीम

विश्वअमेरिकी मीडिया वोक्स में हुई 7 फीसदी की छंटनी, एलान के 15 मिनट बाद ही 130 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता-रिपोर्ट

विश्वअफगानिस्तान: काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के पास हुआ जोरदार धमाका, हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका-रिपोर्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने