अमेरिकी मीडिया वोक्स में हुई 7 फीसदी की छंटनी, एलान के 15 मिनट बाद ही 130 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता-रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: January 22, 2023 03:23 PM2023-01-22T15:23:44+5:302023-01-22T15:45:58+5:30

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कंपनी के सीईओ के एलान के 15 मिनट बाद ही कर्मचारियों को उनके निकाले जाने की सूचना दे दी गई है। ऐसे में एक झटके में 130 लोगों की नौकरी चली गई है।

7 percent layoffs in American media house Vox 130 employees shown the way out just 15 minutes after the announcement report cnn twp | अमेरिकी मीडिया वोक्स में हुई 7 फीसदी की छंटनी, एलान के 15 मिनट बाद ही 130 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता-रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsअमेरिकी मीडिया हाउस वोक्स में छंटनी हुई है। कंपनी ने वहां काम करने वाले 7 फीसदी कर्मचारियों को निकाला है।रिपोर्ट के अनुसार, एलान के तुरन्त बाद ही इन कर्मचारियों को निकाले जाने की सूचना दे दी गई है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी मीडिया वोक्स मीडिया के सीईओ जिम बैंकॉफ ने कंपनी में छंटनी का एलान किया है। ऐसे में इस छंटनी में सात फीसदी कर्मचारियों की नौकरी चली है। इसका एलान करते हुए जिम बैंकॉफ ने कहा है कि यह एक मुश्किल वाला फैसला था। यही नहीं कई और अमेरिकी मीडिया ने अपने यहां छंटनी का एलान किया है। 

आपको बता दें कि वोक्स मीडिया के अंतरगत वोक्स और द वर्ज वेबसाइट आता है। यही नहीं ऐतिहासिक न्यूयॉर्क मैगजीन और इसके ऑनलाइन वेबसाइट भी इस मीडिया हाउस के अंतरगत आता है। ऐसे में एक तरफ जहां अमेरिका की कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने यहां छंटनी का एलान कर चुकी है, वहीं अब अमेरिकी मीडिया में कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात सामने आई है।

वोक्स मीडिया के सीईओ ने क्या कहा है 

इस छंटनी का एलान करते हुए वोक्स मीडिया के सीईओ जिम बैंकॉफ ने कहा है कि "खराब और चुनौतीपूर्ण आर्थिक वातावरण ने हमारे व्यवसाय और उद्योग को प्रभावित किया है। इसके कारण हमने विभागों में हमारे कर्मचारियों की लगभग सात प्रतिशत भूमिकाओं को खत्म करने का मुश्किल निर्णय लिया है।"

रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ द्वारा इस घोषणा के 15 मिनट बाद ही कर्मचारियों को काम से निकाले जाने की सूचना दे दी गई है। ऐसे में 1900 कर्मचारियों में से 130 को कंपनी से निकाल दिया गया है। वहीं इस पर बोलते हुए वॉक्स मीडिया के एक प्रवक्ता ने कहा है कि जिन कर्मचारियों को कंपनी से निकाला गया है उन्हें अग्रिम वेतन देने की भी घोषणा की गई है। 

वाशिंगटन पोस्ट में भी हो सकती है छंटनी

आपको बता दें कि वाशिंगटन पोस्ट में भी छंटनी हो सकती है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कंपनी के सीईओ फ्रेड रयान ने पिछले ही महीने यह एलान किया था कंपनी कई पदों में कटौती कर सकता है। ऐसे में यहां काम कर रहे 2500 का इसका सीधा प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ दो पुलित्जर अवार्ड जीत चुकी वाशिंगटन पोस्ट मैगजीन को भी पिछले साल बंद कर दिया गया था। यही नहीं वाइस मीडिया के सीईओ नैन्सी डब्यूक ने भी यह एलान किया है कि कंपनी बिक्री के लिए तैयार है। 

इससे पहले अमेरिकी मीडिया हाउस सीएनएन से भी कई कर्मचारियों को काम से बाहर निकाला गया था। हालांकि कितने लोगों को निकाला गया है, इसका तो खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया था कि छंटनी में भारी संख्या में कर्मचारियों की नौकरी गई है। 
 

Web Title: 7 percent layoffs in American media house Vox 130 employees shown the way out just 15 minutes after the announcement report cnn twp

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :USAjobsनौकरी