अफगानिस्तान: काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के पास हुआ जोरदार धमाका, हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका-रिपोर्ट
By आजाद खान | Published: January 1, 2023 02:50 PM2023-01-01T14:50:54+5:302023-01-01T15:14:20+5:30
आपको बता दें कि इस ब्लास्ट पर बोलते हुए तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि "आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं।"

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट पर एक ब्लास्ट की खबर सामने आई है। ऐसे में इस ब्लास्ट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें कई लोगों की जान गई है।
इस पर बोलते हुए तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने इस घटना की पुष्टी की है।
हालांकि प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर द्वारा इस ब्लास्ट की पुष्टि तो की गई है लेकिन इस हादसे में कितने लोग मारे गए, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह ब्लास्ट राजधानी काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के पास में हुई है जिसमें कई लोगों की मरने की आशंका जताई जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर के हवाले से बताया है कि प्रवक्ता अब्दुल नफी ने कहा है कि "आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं।"
गौरतलब है कि बुधवार को आतंकियों ने तालुकान शहर में भी एक धमाका किया था जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में इस हादसे पर बोलते हुए तालिबान के सिक्योरिटी कमांडर अब्दुल मुबीन सैफी ने बयान दिया था और कहा था यहां के एक कर्मचारी के मेज के नीचे आतंकियों द्वारा बम लगाया गया था जिससे धमाका हुआ था और लोगों की जान गई थी।
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि इससे पहले 12 दिसंबर 2022 को आतंकियों ने एक होटल को निशाना बनाया था और इस पर हमला किया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी 18 लोग घायल हुए थे। आतंकियों ने काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के एक होटल पर अटैक किया था जिसे लेकर यह दावा किया जाता है कि यहां चीन के वरिष्ठ चीनी अधिकारी आते-जाते रहते है।
दावा यह भी किया गया है कि आतंकी गोलियां चलाते हुए होटल में घुसे थे और मीडिया रिपोर्ट की माने तो वे लोग होटल के अंदर रह रहे लोगों को बंदी बनाना चाहते थे।