लाइव न्यूज़ :

Bangladesh unrest: सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट में भीड़ का हमला, लोगों पर फेंके गए ईंट-पत्थर; 10 से ज्यादा लोग घायल

By अंजली चौहान | Updated: December 27, 2025 10:01 IST

Bangladesh unrest: शेख हसीना की सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में कट्टरपंथ बढ़ गया है और युनुस सरकार इसे नियंत्रित करने में विफल रही है। युनुस सरकार के स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयासों के दावों के बावजूद, देश में कलाकारों और पत्रकारों पर हमलों में वृद्धि देखी जा रही है।

Open in App

Bangladesh unrest:बांग्लादेश में कई दिनों से अशांति का माहौल है। जहां फरीदपुर में मशहूर सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट एक भीड़ के हमले के बाद कैंसिल कर दिया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार रात करीब 9 बजे होना था, जब अचानक एक भीड़ वेन्यू में घुस गई और कॉन्सर्ट में आए लोगों पर पत्थर और ईंटें फेंकना शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। हालांकि लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया। जेम्स एक बांग्लादेशी प्लेबैक सिंगर, गिटारिस्ट और सॉन्गराइटर हैं, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। वह बांग्लादेश में काफी पॉपुलर हैं।

बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने इस घटना का वीडियो एक्स पर शेयर किया, जिसमें देश में सिंगर्स और कलाकारों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई गई। उन्होंने कहा, "सांस्कृतिक केंद्र छायानाट जलकर राख हो गया है। उदिची - वह संगठन जिसे संगीत, थिएटर, नृत्य, कविता पाठ और लोक संस्कृति को बढ़ावा देकर एक धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील चेतना को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था - वह भी जलकर राख हो गया है।"

नसरीन ने कहा कि कुछ दिन पहले उस्ताद अलाउद्दीन खान के पोते सिराज अली खान ढाका आए थे, लेकिन वह यह कहते हुए भारत लौट गए कि जब तक कलाकार, संगीत और सांस्कृतिक संस्थान सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक वह बांग्लादेश वापस नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा, "दो दिन पहले, उस्ताद राशिद खान के बेटे अरमान खान ने भी ढाका का निमंत्रण ठुकरा दिया। उन्होंने भी साफ कर दिया कि वह ऐसे बांग्लादेश में कदम नहीं रखना चाहते, जहां संगीत से नफरत करने वाले जिहादी रहते हैं।"

बांग्लादेश में अशांति और कलाकारों पर हमले

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने के बाद बांग्लादेश में कट्टरपंथ बढ़ गया है और मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार इसे कंट्रोल करने में नाकाम रही है। देश में कलाकारों और पत्रकारों पर हमलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, हालांकि यूनुस सरकार ने कहा है कि वह स्थिति को कंट्रोल में रखने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि ये हमले 12 फरवरी के संसदीय चुनावों के लिए ढाका में प्रचार के दौरान कट्टरपंथी युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बढ़े हैं।

हसीना और उनकी अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर हमला किया है और कहा है कि यूनुस सरकार के तहत हिंसा आम बात हो गई है। 

समाचार एजेंसी ANI को हाल ही में एक ईमेल इंटरव्यू में हसीना ने कहा कि उनके जाने के बाद अराजकता और बढ़ गई है, साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमलों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा था, "हिंसा आम बात हो गई है, जबकि अंतरिम सरकार या तो इसे मानने से इनकार करती है या इसे रोकने में नाकाम है। ऐसी घटनाएं बांग्लादेश को अंदर से अस्थिर करती हैं, साथ ही हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे रिश्तों को भी खराब करती हैं, जो सही चिंता के साथ सब देख रहे हैं... जब आप अपनी सीमाओं के अंदर बेसिक व्यवस्था बनाए नहीं रख सकते, तो अंतरराष्ट्रीय मंच पर आपकी विश्वसनीयता खत्म हो जाती है।"

टॅग्स :बांग्लादेशमॉब लिंचिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

भारतजान्हवी कपूर से लेकर काजल अग्रवाल तक..., सेलेब्स ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर खोचा मोर्चा

भारतबांग्लादेशी पर्यटकों के लिए सिलीगुड़ी के होटलों में एंट्री बंद, लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अटैक का किया विरोध

विश्वBangladesh: दीपू चंद्र दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, अमृत मंडल के रूप में हुई पहचान

विश्वबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर शिकंजा, अवामी लीग को फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेने पर किया बैन

विश्व अधिक खबरें

विश्वSyria: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 8 लोगों की मौत; 18 घायल

विश्वइज़राइल सोमालिया के अलग हुए क्षेत्र सोमालीलैंड को एक स्वतंत्र संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश बना

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश

विश्वCanada: टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या, अज्ञात ने मारी गोली; भारतीय दूतावास ने कही ये बात

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया