ठळक मुद्देVIDEO: कुत्ते को लिफ्ट में आने से रोका, तो बच्चे को महिला ने पीटा, देखें वीडियो
Woman Beat Child: सोशल मीडिया पर कुत्तों से जुड़े कई मामले आपने देखें होंगे लेकिन इस बार तो हद पार हो गई है। एक छोटे बच्चे संग मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें एक छोटा बच्चा लिफ्ट में अकेला होता है और तभी एक महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में चढ़ने लगती है और बच्चा महिला को मना करता है। इसके बाद वीडियो में नजर आता है की महिला बच्चे को उठाकर लिफ्ट से बाहर धक्का मार देती है और बच्चे के साथ मारपीट करती है। ये मामला थाना बिसरख के गौर सिटी 2 में स्थित 12th एवेन्यू का बताया जा रहा है। इसके बाद सोसाइटी के लोग काफी आक्रोशित बताए जा रहे हैं।