लाइव न्यूज़ :

पीरियड के खून को चेहरे पर लगाती हैं ये लड़कियां, वजह जानते हैं क्यों?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2019 07:20 IST

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व हेयर ड्रेसर याजमिना जेड ने भी अपने चेहरे पर माहवारी के खून को लगाया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकी लोग माहवारी से जुड़े मिथक को खत्न कर सकें।

Open in App
ठळक मुद्देलॉस एंजिल्स की रहने वाली 26 वर्षीय महिला डेमेट्रा नायेस ने भी पीरियड के टैबू को तोड़ने के लिए ये कदम उठाया है।यूके की रहने वाली 22 साल की लड़की गेब्रियल श्लेगल एक आर्टिस्ट हैं, वो भी अपने फेस पर पीरियड के खून को लगाती हैं।

पीरियड के खून के बारे में ज्यादातर महिलाओं में यही धारणा है कि ये गंदा होता है। हमारे देश में तो पीरियड्स के दौरान लड़कियों को हीअशुद्ध मान लिया जाता है और उनपर कई पाबंदियां लगा जी जाती हैं। लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं जो पीरियड के खून को गंदा नहीं समझती हैं, बल्कि इसको अपने चेहरे और बदन पर भी लगाती हैं। यहां तक की पीरियड के खून को पौधों में भी डालती हैं। सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है। 

बीबीसी के मुताबिक 27 वर्षीय लौरा टेक्सीरिया नाम की एक महिला हर महीने पीरियड के खून को इकट्ठा करके वह अपने चेहरे पर लगाती हैं। इतना ही नहीं बचे हुये खून को पानी में मिलकार पौधों में डालती हैं। सिर्फ लौरा टेक्सीरिया ही क्यों कई ऐसी महिला हैं, ऐसा करती हैं। 

लौरा ने बीबीसी को बताया है कि जब वह अपने पेड़ों में पानी डालती हूं तो मैं एक मंत्र का जाप करती हूँ, जिसका मतलब है- मुझे माफ कर देना, मैं आपसे प्यार करती हूं और आपकी आभारी हूं। 

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व हेयर ड्रेसर याजमिना जेड ने भी अपने चेहरे पर माहवारी के खून को लगाया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकी लोग माहवारी से जुड़े मिथक को खत्न कर सकें। 

वहीं यूके की रहने वाली 22 साल की लड़की गेब्रियल श्लेगल एक आर्टिस्ट हैं, वो भी अपने फेस पर पीरियड के खून को लगाती हैं। उनका कहना है कि जब पहली बार उनको पीरियड आया था तो उनको बहुत ज्यादा शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। जिसकी वजह से पीरियड उनके लिए हर महीने आने वाला एक तकलीफ बन गया था। 

लॉस एंजिल्स की रहने वाली 26 वर्षीय महिला डेमेट्रा नायेस ने भी पीरियड के टैबू को तोड़ने के लिए ये कदम उठाया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पीरियड के खून से सने अपने चेहरे की तस्वीर पोस्ट की थी। 

पीरियड को लेकर डेमेट्रा नायेस का कहना है कि आज तक उन्हें जो भी प्रतिक्रिया मिली उसको सुनने के बाद ऐसा लगता है कि मानों पूरी दुनिया ही इसको लेकर कट्टरपंथी हो गई है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि पीरियड ब्लड स्किन के लिए अच्छा है। 

आइए अब जानें कि आखिर ये लड़कियां ऐसा क्यों करती हैं? 

इन सारी लड़िकयों ने एक बात को आम थी कि ये महावारी से जुड़े मिथक को तोड़ना चाहती हैं। लेकिन इसके अलावा जो एक और वजह है वो है 'सीडिंग द मून' नाम की प्रथा। बीबीसी के मुताबिक 'सीडिंग द मून' नाम की प्रथा कई पुरानी मान्यताओं से प्रेरित है। जिनमें माहवारी के खून को उर्वरता के प्रतीक के रूप में देखा जाता था। इस प्रथा में विश्वास रखने वाली महिलाएं महावारी को अभिशान नहीं बल्कि वरदान मानकर जीती हैं। 

2018 में 'वर्ल्ड सीड योर मून डे' इवेंट को शुरू करने वालीं बॉडी-साइकोथेरेपिस्ट, डांसर और लेखक मोरेना कार्डोसो ने बीबीसी को बताया है कि महिलाओं के लिए सीडिंग द मून एक बहुत ही सरल और उनके मन को शक्ति देने वाला तरीका है। मोरेना के मुताबिक उत्तरी अमरीका (मेक्सिको समेत) और पेरू में माहवारी के दौरान निकलने वाले खून को जमीन पर फैलाया जाता है कि ताकि उसे उर्वर बनाया जा सके। 

टॅग्स :पीरियड्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यमासिक धर्म आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में देता है जानकारी, जानिए कैसे होते हैं हैल्दी पीरियड्स

स्वास्थ्यमासिक धर्म चक्र को प्रभावित कर सकती हैं 5 तरह से हीटवेव, जानें यहां

भारतसिक्किम हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अपनी महिला कर्मचारियों के लिए पेश की मासिक धर्म अवकाश नीति

स्वास्थ्यWorld AIDS Day 2023: महिलाओं में HIV होने पर दिखते हैं ये लक्षण, मेंस्ट्रुअल साइकिल पर पड़ता है असर

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो