लाइव न्यूज़ :

Sonia Akhtar-Saurabh Kant Tiwari: बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया ने पेश किए कई सबूत, आखिरकार सौरभ कांत ने माना- बेटा मेरा, जानें क्या है कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2023 18:49 IST

Sonia Akhtar-Saurabh Kant Tiwari: शिकायत में व्यक्ति की पहचान नोएडा के सूरजपुर के सौरभकांत तिवारी के रूप में की और कहा कि जब वह ढाका में कार्यरत था, तब उसने उससे शादी की थी।

Open in App
ठळक मुद्दे 2017 और 2021 के बीच बांग्लादेश में काम करने के दौरान सौरभकांत तिवारी से शादी कर ली।सौरभ कांत तिवारी बांग्लादेश के ढाका में एक निजी फर्म के लिए काम कर चुका है। 14 अप्रैल, 2021 को सोन्या से इस्लामिक तरीके से शादी की।

नोएडाः बांग्लादेश की महिला सोनिया अख्तर और सौरभ कांत तिवारी की लव स्टोरी भी अलग है। महिला ने कहा कि नोएडा के सौरभ कांत तिवारी ने उससे शादी की और बच्चा होने के बाद वह  भारत चला गया। शिकायत में उसने उस व्यक्ति की पहचान नोएडा के सूरजपुर के सौरभकांत तिवारी के रूप में की और कहा कि जब वह ढाका में कार्यरत था, तब उसने उससे शादी की थी।

महिला जिसकी पहचान सोनिया अख्तर के रूप में हुई है। 2017 और 2021 के बीच बांग्लादेश में काम करने के दौरान सौरभकांत तिवारी से शादी कर ली। इसके बाद, वह सोनिया को छोड़कर भारत लौट आया। सौरभ कांत तिवारी बांग्लादेश के ढाका में एक निजी फर्म के लिए काम कर चुका है। 14 अप्रैल, 2021 को सोन्या से इस्लामिक तरीके से शादी की।

पति सौरभकांत तिवारी की तलाश में बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर ने बुधवार को अधिकारियों के सामने कई ऐसे दस्तावेज पेश किए जिससे सौरभ कांत को मानना ही पड़ा कि एक साल का अन्नू उसी का बेटा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अपर पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रीति यादव ने ‘काउंसलिंग’ के मकसद से बुधवार को सौरभकांत और सोनिया को सेक्टर 108 स्थित अपने कार्यालय मे बुलाया था। करीब एक घंटे तक दोनों आमने-सामने रहे। इस दौरान सोनिया ने बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र पर सौरभ का नाम होने समेत कई ऐसे सबूत पेश किए जिससे उसकी बातों को बल मिला।

पुलिस के मुताबिक महिला पुलिस अधिकारी के सामने सोनिया ने कहा कि वह सिर्फ अपने पति को घर वापस ले जाने के लिए भारत आई है। सोनिया ने कहा, ‘‘ कोई एक करोड़ तो क्या दस करोड़ रुपये भी दे तो भी वह बिना पति के वापस नहीं जाएगी। ’’ सोनिया का दावा है कि सौरभ ने अधिकारियों के सामने यह भी कबूल किया कि उसने धर्मांतरण किया था।

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच अभी भी जारी है। घटनास्थल बांग्लादेश का होने के कारण इस संबंध में भले ही केस नोएडा के किसी थाने में दर्ज नहीं हुआ है पर पुलिस हर कोण से मामले की जांच में जुटी है। इसी क्रम में दोनों को डीसीपी ने अपनी ऑफिस में बुलाया था ताकि काउंसलिंग कर रिश्तों को कोई मंजिल दी जा सके।

सोनिया ने बताया कि ढाका की बायतुल मस्जिद में उसका और सौरभकांत का 14 अप्रैल 2021 को निकाह हुआ था। उसने कहा कि यह निकाह पूरी तरह से मुस्लिम धर्म के अनुसार हुआ था, निकाह के तीन दिन पहले सौरभ ने धर्म बदल लिया था। पुलिस के अनुसार काउंसलिंग के दौरान सौरभ ज्यादातर समय चुप रहे, जबकि सोनिया ने अधिकारियों के सामने खुलकर अपनी बात दस्तावेजों के साथ रखी।

तीन अगस्त को नोएडा पहुंची महिला ने यह भी बताया कि सौरभ से पहली मुलाकात उसके ही ऑफिस में हुई थी। कंपनी में केमिकल सप्लाई को लेकर एक बैठक हुई थी,जिसमें सोनिया भी गई थी। सोनिया के अनुसार उसके बाद सौरभ से उसकी बातचीत होने लगी और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गयी। 

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :नॉएडाउत्तर प्रदेशबांग्लादेशउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो