Floating Stone in Ganga River:उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में चौंकाने वाली घटना हुई है, यहां गंगा नदी के ददरी घात पर 18 जुलाई को एक विशाल पत्थर तैरता दिखा। पत्थर का वजन दो से तीन क्विंटल बताया जा रहा है, इतने बड़े पत्थर को तैरता देख स्थानीय लोग आश्चर्यचकित रह गए और इसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी। लोगों ने इसे रामसेतु के पत्थर से जोड़कर देखा और श्रद्धालुओं की भीड़ ददरी घाट पर इसके दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी, स्थानीय लोग इसे भगवान राम का आशीर्वाद मान रहे हैं।