Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक को सड़क पर मारपीट करते हुए देखा गया है। दावा है कि कम पानीपुरी देने के कारण गोलगप्पे वाले और ग्राहक के बीच यह मारपीट हुई है।
ऐसे में जब से यह वीडियो अपलोड किया गया है, इसे लोग खूब पसंद कर रहे है और जमकर इसे शेयर भी कर रहे है। हालांकि, वीडियो और घटना को लेकर किए जा रहे दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस क्लिप में यह देखा गया है कि दो युवक सड़क पर पटका-पटकी कर रहे है। क्ल्पि में कुछ और लोग के भी वहां मौजूद होने की बात सामने आ रही जो कुछ कह रहे है लेकिन उनकी आवाज सही से सुनाई नहीं दे रही है। दोनों युवक एक दूसरे को पारी-पारी पटखनी दे रहे है और यह माजरा एक सड़क पर हो रहा लेकिन कोई उन्हें रोक नहीं रहा है।
क्या है पूरा मामला
इस छोटे से क्लिप में केवल दो युवकों को मारपीट करते हुए देखा गया है। दावा है कि ग्राहक को 10 पानीपुरी देने का वादा किया गया था लेकिन पानीपुरी वाले ने कथित तौर पर केवल सात ही पानीपुरी दिए थे। ऐसे में दोनों के बीच तीखे बहस हो गई थी और फिर यह घटना घटी है।
यह घटना कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में घटी है। वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि "भाई इसका तो घर तो गिरा देना चाहिए। महा अराध है ये तो।"