Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दूल्हे राजा का निराला अंदाज और दुल्हन के पास जाने की बेताबी गजब ही है। वीडियो में दूल्हा सिर पर सेहरा बांधे और गले में नोटों का हार पहने निकल पड़ा है, मगर नीचे दूल्हा अंडरवियर पहने हुए हैं क्यों की रास्ते में बाढ़ का पानी जमा है। ऐसे में इस दूल्हे को सलाम है जो अपनी दुल्हन लाने के लिए बाढ़ के पानी में निकल पड़ा है, दूल्हे के पीछे बारातियों का हाल ही कुछ दूल्हे जैसा ही है। वीडियो इंस्टाग्राम पर thebluecityjodhpurofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'दुल्हन लाने की जिद', 'चाहे चड्डी में जाना पड़े, शादी तो करके रहूंगा आज'।
VIDEO: 'चाहे चड्डी में जाना पड़े, शादी तो करके रहूंगा आज', दुल्हन लाने की जिद!, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 14, 2024 13:44 IST