जरा हटके: एक घायल बंदर को अपने मुंह सांस देकर उसे जिंदा कराने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क पर एक शख्स बंदर की जान बचाते हुए नजर आता है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और इस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन भी देने लगे। वीडियो में यह देखने को मिला कि कैसे इस शख्स के स्कूल लेवल में ली गई शिक्षा ने आज इस बंदर की जान बचा ली। इस वायरल वीडियो पर अब तक बहुत सारे व्यूज भी आ चुके हैं। वीडियो को ट्विटर पर IFS सुधा रमन द्वारा शेयर किया गया है।
कुछ ऐसे बचाई बंदर की जान
45 सेकंड के इस वीडियो में एक कैब ड्राइवर को एक बंदर की जान बचाते हुए देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रास्ते में घायल इस बंदर को देख कैब ड्राइवर एम प्रभु ने अपने दोस्त के साथ इसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन रास्ते में बंदर की हालत बिगड़ जाने पर प्रभु ने उसका इलाज वहीं शुरु कर दिया। वीडियो में यह देखा गया है कि पहले प्रभु बंदर को खूब सहलाता है और फिर बंदर द्वारा कोई हरकत नहीं होने पर उसे अपने मुंह से सांस देता है। प्रभु के मुंह से सांस मिलने के बाद बंदर हरकत में आता है और वह हलचल देखाता है। बंदर की जान बचाने के बाद प्रभु और उसके दोस्त काफी खुश हुए। यह वायरल वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है।
लोगों ने दिया खूब रिएक्शन
बता दें कि इस वीडियो के वारयल होने के बाद लोगों के रिएक्शन्स का तांता लग गया। फिल्मी हंस्तियों से लेकर खिलाड़ियों ने भी अपनी राय वयक्त की है। इस पर रिएक्शन देते हुए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रोने वाले इमोजी का रिएक्शन दिया है। वहीं खिलाड़ी अश्विन ने उम्मीद जिंदा रहने की बात कही है। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि वह बंदर जल्दी से रिकवरी कर रहा है।