अगर आपने बजरंगी भाईजान फिल्म देखी होगी तो आपको याद होगा कि कैसे उस फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दकी जो कि एक रिपोर्टर का किरदार निभा रहे थे उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसे ही एक कर्मठ रिपोर्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में रिपोर्टर कैमरे के सामने देखकर रिपोर्टिंग कर रहा है अचानक से उसके पीछे कुत्तों का एक झुंड अचानक से दौड़ते हुए आ जाता है।
पाकिस्तान में लाइव कैमरे के सामने वीडियो शूट कर रहे एक रिपोर्टर के पीछे अचानक से कुत्तों का एक पूरा का पूरा झुंड बड़ी तेजी से स्पीड में दौड़ते हुए आया और बिल्कुल रिपोर्टर के बगल से गुजर गया। वायरल हुए इस वीडियो में हालांकि रिपोर्टर ने अपनी रिपोर्टिंग नहीं छोड़ी और लगातार बोलता रहा।
ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं और उसका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे पाकिस्तान के रिपोर्टरों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनका लोग खूब मजाक उड़ाते हैं। इसमें ईद पर पाकिस्तान के पत्रकार चांद नवाब का एक वीडियो जबरजस्त वायरल हुआ था। इसी वीडियो को देखकर डायरेक्टर कबीर खान ने चांद नवाब का कैरेक्टर अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान में ले लिया।