मुंबई : वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है , जिसे देखकर हमें कभी हैरानी होती है और कभी खूब हंसी भी आती है लेकिन शादियों वाले वीडियो की बात ही अलग होती है । इन वीडियो को देखकर लोगों को खूब हंसी भी आती है और लोग इसे खूब शेयर भी करते हैं ।
इस समय शादियों का मौसम चल रहा है तो इस दौरान अलग-अलग जगहों से कई अजीबोगरीब मामले देखने को मिल रहे हैं तो वहीं कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं । अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें जयमाला की रस्म के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने कुछ ऐसा किया कि मामला चर्चा का विषय बन गया है । यह वीडियो एक जुलाई को शेयर किया गया था ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर जयमाला की रस्म चल रही है । जैसे ही दुल्हन की बारी आती है तो वह दूल्हे को माला पहनाने की वजह उसके ऊपर माला फेंक देती है । जिसके बाद दूल्हा भी अपनी बेइज्जती का बदला लेते हुए उसके ऊपर माला फेंक देता है, जिसके बाद दुल्हन माला ठीक करने लगती है । इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'यहां तो उल्टी गंगा बह रही है ' ।
सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो को पसंद आ रहा है । वीडियो को शेयर कर रहे हैं और तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा- जैसे को तैसा । एक अन्य यूजर ने लिखा, यह अब तक का सबसे मजेदार वीडियो है ।