Viral Video: रील बनाने के चक्कर में लोग दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिला झांसी का एक वीडियो सामने आया जिसमें सड़क पर चलते हुए एक बुजुर्ग से बदतमीजी की गई। साइकिल सवार बुजुर्ग के मुंह पर बाइक से जा रहे दो युवकों ने स्प्रे किया। इस दौरान कुछ भी दिखाई न देने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखा गया और इन रील बनाने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आई और दोषियों को खोज निकाला। अब सोशल मीडिया पर आरोपियों के पहले और बाद के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बुजुर्ग साइकिल से जा रहे हैं। उनके बगल से एक बस गुजर रही है। तभी साइड से निकलते बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठा युवक बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे कर देता है। बुजुर्ग का पूरा चेहरा फोम से भर जाता है। लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर के कहा कि अगर चाचा अपना बैलेंस खो देते तो उनके साथ अनर्थ हो जाता क्योंकि बगल में बस जा रही थी।
हालांकि बाद में यूपी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके सबक भी सिखाया। थाने से निकलते युवक का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह लंगड़ाते हुए चलता दिखाई दे रहा है।