नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जो आपके दिल को छू जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कुत्ता लहरों में डूबता नजर आ रहा है, एक होमगार्ड उसे बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है।
तेज लहरों के बीच फंसे कुत्ते को देखकर तेलंगाना के होमगार्ड मुजीब ने तुरंत JCB बुलाई और खुद उसे बचाने के लिए लहरों में उतर गए। उनके जज्बे को लोग दिल से सलाम कर रहे हैं। मानवता की सेवा के लिए खाकी कोई भी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटती है।
सोशल मीडिया यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। उन्होंने इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में पूरी कहानी बताई है।
जहां से ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। अब लोग होमगार्ड को इंसानियत की सच्ची मिसाल बता रहे हैं। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, होमगार्ड जेसीबी की मदद से कुत्ते को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल रहा है। ये वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा होमगार्ड तेलंगाना का बताया जा रहा है।