Villagers Killed Wolf in bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में खूंखार भेड़िया शनिवार रात को मारा गया, खबरों के अनुसार खूंखार भेड़िया को ग्रामीणों ने पीट पीटकर मार डाला। भेड़िया गांव में बच्चे को अपना शिकार बनाने पहुंचा था और असफल होने पर भेड़िये ने बकरी का शिकार कर डाला। भेड़िया अब तक 9 मासूम और 1 महिला समेत 10 लोगों को शिकार बना चुका है, भेड़िया 50 से अधिक लोगों को धायल भी कर चुका है। वन विभाग फिलहाल मामले की जांच कर रहा है, वहीं वन विभाग इसे ग्रुप का छठा भेड़िया मानकर चल रहा है। वायरल फोटो में आप देख सकते हैं जमीन पर भेड़िया मारा पड़ा है और साथ ही बकरी भी है।
VIDEO: मारा गया आदमखोर भेड़िया, दहशत में थे गांव वाले, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 6, 2024 15:56 IST