नई दिल्ली: बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मालवीय नगर के बाबा का ढाबा की लोगों ने बहुत मदद की। इसी बीच अब एक और बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ट्विटर पर प्रियांशी जैशवाल ने शेयर किया है।
इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स दिख रहे हैं। उनकी दुकान का नाम ‘कांजी बड़े वाले’ है, ट्वीट के मुताबिक, ये वीडियो आगरा का है। बुजुर्ग शख्स बताते हैं कि उनकी इस दौर में कमाई काफी मंदी पड़ी हुई है।
बीते दिनों ये वीडियो हुआ था वायरल। दिल्ली के मालवीय नगर के बाबा का ढाबा की लोगों ने बहुत मदद की। वो खाना खाने के लिए वहां पहुंचे। वीडियो के मुताबिक, बाबा का काम इस दौर में इतना मंदा पड़ा था कि वो वीडियो पर ही रोने लग गए। उसके बाद से ही ट्विटर पर #BabaKaDhaba ट्रेंड कर रहा है। लोग उनकी मदद के लिए आगे आए थे। अब एक और बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है।