हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को आदमपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्हें कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई ने बुरी तरह हरा दिया। लेकिन इसके बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं। टिक टॉक पर सोनाली फोगाट लगातार वीडियो बनाकर अपने फॉलोवर्स का मनोरंजन कर रही हैं।
हाल ही में दिवाली के मौके पर सफेद सलवार कुर्ते में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में सोनाली दिए जलाने जा रही हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है 'होशाना'। एक और वीडियो में सोनाली फोगाट जंगल में हैं और हंसती-खेलती दिखाई दे रही हैं।
एक अन्य वीडियो में सोनाली कुछ उदास जरूर दिखाई दी और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं। लोग इस वीडियो को सोनाली फोगाट की हार से जोड़कर देख रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो.
चुनाव नतीजों के बाद सोनाली फोगाट का एक और टिक टॉक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके आंसू निकल रहे थे और बैकग्राउंड पर गाना बज रहा था, 'जो भेजी थी दुआ, वो जाके आसमां से यूं टकरा गई...'। हालांकि ये वीडियो पुराना था।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट को आदमपुर विधानसभा सीट पर कुल 27.78 प्रतिशत ही वोट मिल सके जबकि उनके विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप को 51.7 फीसदी वोट मिले। चुनाव में भले ही सोनाली की हार हुई हो लेकिन टिकटॉक पर उनके हौसले में कोई कमी नहीं आई है।