नई दिल्ली, 25 सितंबर: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही है। मंगलवार को फ़िल्म का पोस्टर रिलीज हुआ। अभी तक आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के कैरेक्टर से पर्दा उठा चुका है। सभी के कैरेक्टर से जुड़े मोशन पोस्टर आ चुके हैं। अजीब संयोग है कि आठ नवंबर को ही दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू की थी। 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने रात आठ बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उसी रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपये के प्रचलित नोटों के अमान्य हो जाने की घोषणा की थी।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स 'नोटबंदी' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की कॉमन डेट (8 नवंबर) पर चुटकी ले रहे हैं। लेखक और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर प्रभात रंजन ने फेसबुक पर लिखा है, "क्या संयोग है कि नोटबंदी दिवस यानी 8 नवंबर को फ़िल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' रिलाज़ हो रही है।
नोटबंदी के अलावा 'ठग्स ऑफ हिदोस्तान' की तुलना जॉनी डेप और उनकी फ़िल्म 'पाइरेट्स ऑद दी कैरेबियन' से भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान के लुक्स और 'पाइरेट्स ऑद दी कैरेबियन' में जॉनी डेप के लुक्स को एक जैसा बताकर चुटकी ले रहे हैं।
पोस्टर रिलीज होते ही फिल्म की कहानी के बारे में भी लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोग इन पोस्टरों को मशहूर हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप की 'पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन' सीरीज की फिल्मों से जोड़कर देख रहे है। फिल्म में एक ऐसे ठग की कथा है जिसका गैंग 19वीं सदी की शुरुआत में ब्रिटिश भारत में अंग्रेजों के लिए खासा सिरदर्द बन गया था। लेकिन ये अपने आप में अनोखा है कि फिल्म को रिलीज के लिए आमिर खान ने आठ नवंबर का दिन चुना है।
फिल्म के सारे किरदारों के मोशन पोस्टर जारी कर दिए गए है। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान फिरंगी के रोल में दिखेंगे। मोशन पोस्टर में आमिर काफी मौजी बने लग रहे हैं। वह सफेद घोड़े पर सवार दिख रहे हैं। आमिर ने जैकेट, टोपी और रंगीन चश्मा पहना हुआ है।