लाइव न्यूज़ :

VIDEO: तेजस्वी यादव बने पिता, लालू यादव ने पोते को गोद में उठाया, देखें वीडियो

By संदीप दाहिमा | Updated: May 27, 2025 17:20 IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया।

Open in App
ठळक मुद्देVIDEO: तेजस्वी यादव बने पिता, लालू यादव ने पोते को गोद में उठाया, देखें वीडियो

Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने सोशल मीडिया के जरिये यह खबर साझा की। यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!’’ उन्होंने बच्चे की एक तस्वीर भी साझा की। उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बच्चे का जन्म कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हुआ, जहां राजश्री पिछले कुछ दिनों से भर्ती थीं। उनकी एक बेटी भी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी कोलकाता पहुंचे और हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे अस्पताल निकल गए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता के अस्पताल में पहुंची और तेजस्वी यादव से मिलीं। तेजस्वी से मिलने के बाद अस्पताल के बाहर बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘खुशखबरी...लालू जी और राबड़ी जी यहां हैं और वे भी बेहद खुश हैं। मैं तेजस्वी के परिवार के लिए शांति और खुशियों की कामना करती हूं। बिहार में चुनाव भी नजदीक हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मेरी शुभकामनाएं तेजस्वी के साथ हैं।’’ बाद में, राजद प्रमुख ने बच्चे को अपनी गोद में लिये हुए तस्वीरें भी साझा कीं और एक्स पर लिखा, ‘‘हमारे परिवार में पोते का स्वागत है।’’ तेजस्वी और राजश्री यादव का यह दूसरा बच्चा है। मार्च 2023 में वे पहली बार माता-पिता बने थे। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई को सोशल मीडिया पर बधाई दी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज हमारे परिवार के घर-आंगन में नए सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं.. प्रिय भाभी राजश्री तथा भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार व समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। हमारे परिवार में यूं ही खुशियां आती रहें और पापा-मां का आंगन किलकारियों से सराबोर रहे... पापा-मां को विशेष बधाई।’’ तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी ‘बड़े पापा’ बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। तेज प्रताप को हाल में उनके पिता लालू प्रसाद ने पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।’’ राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को तेज प्रताप यादव को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’’ को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और अपने बड़े बेटे के साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ लिये।

टॅग्स :तेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादववायरल वीडियोअजब गजब
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो