Bihar Teacher Viral Video: बिहार की टीचर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, टीचर क्लास में खड़े होकर बच्चों को अनोखे अंदाज में पढ़ाती नजर आ रही हैं। टीचर बच्चों को अ अनार इ इमली और मात्राएं पढ़ा रही हैं, पढ़ाने का ये अंदाज स्टूडेंट को भी काफी पसंद आ रहा है और बच्चे टीचर के साथ बोल भी रहे हैं, बच्चों को मात्राएं सीखना बहुत मुश्किल होता है जिसे इस टीचर ने बहुत आसान बना दिया है, नन्हे-मुन्ने स्टूडेंट और अलग अंदाज में पढ़ाती टीचर का ये वीडियो सुर्खियों में है।
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर @Tchr_Khushboo नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, यूजर ने लिखा है, मात्रा का ज्ञान। बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है..😊☺️ #Tchr_Khushboo #GovernmentSchool #Bihar