ठळक मुद्देटीचर ने ऑफिस में घुसकर बेल्ट से पीटा, BSA की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद...
Teacher Beat BSA: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से हैरान कर देना वाला वीडियो सामने आया है, यहां एक हेडमास्टर ने कार्यालय में घुसकर जिला बेसिक अधिकारी BSA की पिटाई कर डाली। वीडियो में आरोपी हेडमास्टर बेल्ट निकालकर बीएसए को पीटने लगते हैं, पहले फाइल टेबल पर फेंकी और पेंट से बेल्ट निकालकर अटैक कर डाला। वहां मौजूद लोगों ने हेडमास्टर को रोकने की कोशिश इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया।