लाइव न्यूज़ :

राखी सोनार का सफर किसी प्रेरणादायक फिल्म की कहानी से कम नहीं है, जीत चुकी हैं मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2018 का ताज

By शिवेंद्र राय | Updated: January 18, 2023 12:09 IST

राखी ने अपनी असाधारण क्षमता से दिखाया कि एक महिला अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन के दम पर असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकती है। राखी सोनार के लिए मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2018 का ताज जीतना इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि वह एक बच्चे की मां थीं और मातृत्व की जिम्मेदारियां निभाते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आसान नहीं था।

Open in App
ठळक मुद्देराखी सोनार की कहानी से प्रेरणा ले रहे हैं लोगमिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2018 की विजेता रह चुकी हैं राखीराखी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'जोश' पर कंटेंट क्रिएटर हैं

नई दिल्ली: भारत का प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'जोश' लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देने में विश्वास रखता है। 'जोश' एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से लोगों की प्रेरणादायक कहानियां दुनिया तक पहुंचती हैं और लोगों को तमाम संघर्षों के बाद भी जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। 'जोश' एक ऐसी ही महिला, ठाणे की रहने वाली राखी सोनार की कहानी लेकर आया है जो किसी प्रेरणादयाक फिल्म से कम नहीं है। 

राखी सोनार मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2018 की विजेता रह चुकी हैं। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एमएससी पूरा करने वाली राखी फार्मास्युटिकल क्षेत्र में 15 साल तक असिस्टेंट साइंटिस्ट रहीं। इस दौरान राखी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह एक दिन मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2018 के प्रतिष्ठित ताज की शोभा बढ़ाएंगी।

हालांकि राखी के लिए ये सफर आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी असाधारण क्षमता से दिखाया कि एक महिला अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन के दम पर असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकती है। राखी सोनार के लिए मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2018 का ताज जीतना इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि वह एक बच्चे की मां थीं और मातृत्व की जिम्मेदारियां निभाते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आसान नहीं था।

राखी बताती हैं कि उन्हें एक साथ कई चीजों पर काम करना पड़ा। सबसे पहले फिट होने के लिए वजन घटाना पड़ा और एक मॉडल की तरह रैंप पर चलने के लिए कैटवॉक सीखना पड़ा। लेकिन राखी ने फैसला किया कि वह इसे हासिल करने के लिए पूरी जी-जान से कोशिश करेंगीं। 

राखी वर्तमान में एक व्लॉगर हैं। उनका कहना है कि "नई चीजें सीखना मुझे एक व्यक्ति के रूप में बेहतर बनाता है।" राखी बताती हैं कि उन्हें व्लागिंग इसलिए पसंद है क्योंकि इसके द्वारा वह अपने विचार और प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सकती हैं। वह कहती हैं कि जब आप किसी प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत करते हैं और कभी-कभी सफलता नहीं मिलती आसान नहीं होता है।

राखी सोनार को इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि एक दिन उनकी जिंदगी बदल जाएगी। वह कहती हैं, "10 जुलाई, 2022 को मुझे जोश में शामिल होने के बारे में एक फोन आया और मैं बहुत खुश हूं कि मैं जोश में शामिल हो गई क्योंकि यह सबसे अच्छी चीजों में से एक है जो मेरे साथ हुई। जोश के साथ काम करने की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपनी मातृभाषा में काम कर सकते हैं। इससे काम करना आसान हो जाता है। 

राखी कहती हैं, "जोश पर लाईव आना एक अद्भुत अनुभव है। यहां आप अपने दर्शकों या फॉलोवर्स के साथ आसानी से बातचीत कर सकते हैं। वे आपसे सवाल पूछते हैं और आप एक लाईव पोस्ट में आसान उत्तर दे सकते हैं। मेरी भविष्य की योजना है कि मैं जोश में एक टॉप कंटेंट क्रिएटर बनना चाहती हूं और मैं वास्तव में इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।"

टॅग्स :प्रेरणादायकमोटिवेशनल कहानीसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

ज़रा हटकेVIDEO: खाने की प्लेट चटता दिखा कुत्ता, LLRM मेडिकल कॉलेज के मेस का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो