लाइव न्यूज़ :

बरेली में पाकिस्तान के समर्थन में बजे गाने, द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने खबर पर विरोधियों को घेरा, कहा- अर्बन नक्सल का इकोसिस्टम...

By अनिल शर्मा | Updated: April 15, 2022 13:01 IST

पुलिस ने इस मामले में पाकिस्तान के समर्थन में नारे वाला गाना बजाने के आरोपियों नईम और मुस्तकीम के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, यह मामला बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई मुरावान गांव का है।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी पुलिस ने बताया कि बरेली में एक दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद वाले गाने बज रहे थेइस खबर पर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि अर्बन नक्सल चेक करें ये सच है या नहीं

बरेलीःबरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र में पाकिस्तान के समर्थन में मोबाइल पर गाना बजाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वीडियो वायरल होने के बाद बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

इस बीच द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस खबर को साझा करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा है जिन्होंने फिल्म को दुष्प्रचार बताया था। मामले में बरेली पुलिस द्वारा कार्रवाई को लेकर साझा किए गए पोस्ट को विवेक अग्निहोत्री ने अपने पोस्ट में संलग्न करते हुए कहा कि मैं जो भी ट्वीट करता हूं फैक्ट चेकर्स तुरंत कहते हैं कि ये सच नहीं है। उनके लिए मैं काम देता हूं। 

विवेक ने ट्वीट में लिखा- अर्बन नक्सल का इकोसिस्टम मुझे बदनाम करने और कश्मीर नरसंहार को नकारने के लिए तैयार है। मैं जो भी ट्वीट करता हूं, फैक्ट-चेकर्स तुरंत कहते हैं कि यह सच नहीं है। तो, मेरे पास उनके लिए एक नया होमवर्क है: 1. तथ्य-जांच करें कि कश्मीर नरसंहार हुआ या नहीं? 2. फैक्ट चेक करें कि ये सच है या नहीं (बरेली की घटना)।

बता दें पुलिस ने इस मामले में पाकिस्तान के समर्थन में नारे वाला गाना बजाने के आरोपियों नईम और मुस्तकीम के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, यह मामला बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई मुरावान गांव का है। बुधवार शाम को एक किराना दुकानदार अपने एक अन्य साथी के साथ मोबाइल पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाला गाना बजा रहा था।

उन्होंने बताया कि गांव के आशीष पटेल ने इस गाने पर आपत्ति जताई और उसे तत्काल बंद करने को कहा, लेकिन दोनों इसे लेकर आशीष से भिड़ गए। उन्होंने बजाय गाना बंद करने के उसकी आवाज और तेज कर दी और कहा कि हम तो ऐसे ही बजाएंगे, जिसमें दम हो रोककर दिखाए। इस पर नोकझोंक होने लगी जिसका ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया।

पुलिस ने बताया कि आशीष ने मोबाइल पर यह गाना बजाने का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डाल दिया जो वायरल हो गया। आशीष ने बरेली जोन के एडीजी राजकुमार को वीडियो ट्वीट कर इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध भी किया और इस संबंध में थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों नईम और मुस्तकीम के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

टॅग्स :द कश्मीर फाइल्सVivek Ranjan AgnihotriबरेलीBareilly Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'I Love Muhammad' row: जुमे की नमाज से पहले बरेली में हाई अलर्ट, इंटरनेट बंद, ड्रोन से निगरानी

भारतUP News: दशहरा उत्सव से पहले बरेली मंडल में हाई अलर्ट, बरेली में इंटरनेट सेवा और 48 घंटे के लिए बंद

क्रिकेट'मुसलमान होने की सज़ा दी जा रही है': मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी मोहसिन रज़ा को बरेली में गिरफ्तार किया गया | VIDEO

भारतVIDEO: 'मौलाना भूल गया शासन किसका है', मौलाना तौकीर रजा को सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

भारत'I Love Muhammad' row: कैसे बरेली में 'आई लव मोहम्मद' का एक बैनर बना बवाल की वजह? जानिए इसके बारे में 10 बड़ी बातें

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो