जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी शेहला राशिद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2019 में भिवंडी विधानसभा (पूर्व) के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रईस शेख को जीत की बधाई दी है। शेहला राशिद ने लिखा, भिवंडी में जीत के लिए रईस शेख को बधाई। ये एक युवा और विकास की बात करने वाले प्रत्याशी थे। रईस शेख के प्रचार के लिए जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद और शेहला राशिद भिवंडी भी गए थे।
चुनाव प्रचार करने गई शेहला राशिद ने कहा था कि नोटबंदी ने छोटे-छोटे कारोबार खत्म करने का काम किया और बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाया है।
रईस शेख ने अपनी जीत के लिए जनता का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, भिवंडी जीत गई। शुक्रिया आप सभी का, जिन्होंने मेरा साथ दिया, इतना प्यार दिया और मुझे अपना लिया।
पिछले महीने शेहला राशिद ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था। 31 वर्षीय शेहला फरवरी 2016 में जेएनयू में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने के बाद सुर्खियों में आ गई थीं।
महाराष्ट्र की भी सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। बीजेपी 102 और शिवसेना 57 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 47 और एनसीपी 53 सीटों आगे चल रही है।