Scooter Given Samadhi: गुजरात के लोकगायक जिग्नेश कविराज चर्चा में बने हुए हैं, उन्होंने अपने स्कूटर को अनोखे अंदाज में विदाई दी है। मेहसाणा जिले के खेरालू गांव में उन्होंने अपने घर के बाहर ही स्कूटर को गड्ढा खुदवाकर उसमें समाधि दी, जिग्नेश कविराज ने बताया की ये स्कूटर उसके करियर की पहली उपलब्धि थी। उनके पिता हसमुख बारोट ने कहा था की स्कूटर उनकी जिंदगी थी, सोशल मीडिया पर लोग इसे स्कूटर के प्रति प्यार और लगाव बना रहे हैं। जिग्नेश कविराज ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज शेयर की हैं।
स्कूटर को दी समाधि, बेचने की हिम्मत नहीं कर सके सिंगर, देखें अनूठी विदाई का वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 24, 2025 14:19 IST