फिल्म बाहुबली के दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले प्रभास की नई फिल्म ने साहो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडेय, जैकी श्रॉप जैसे सितारों से सजी इस एक्शन फिल्म ने पहले ही दिन (30 अगस्त) वर्ल्ड वाइड 130 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म को हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है।
साहो ने पहले दिन हिन्दी में 24.40 करोड़ जबकि दूसरे दिन 47.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने सिर्फ हिन्दी में ही दो दिनों में करीब 73 करोड़ की कमाई कर ली है। रविवार को फिल्म की कमाई सिर्फ हिन्दी में 100 करोड़ पार जा सकती है।
फिल्म साहो 30 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर बॉलीवुड मूवी क्रिटिक तरन आदर्श ने एक ट्वीट में फिल्म की समीक्षा की है। उन्होंने फिल्म को असहनीय बताया और सिर्फ 1.5 रेटिंग दी।
तरन के इस ट्वीट के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर लगातार 'बाहुबली' फैन्स की आलोचना झेल रहे हैं।
कई यूजर्स ने तरन को उनके प्रेम रतन धन पायो और भारत फिल्म की रिव्यू की याद दिला रहे हैं।