लाइव न्यूज़ :

हवाई जहाज ने महिला को मोटा बताते हुए नहीं दी सफर की इजाजत, कोर्ट ने लगाया 3718 डॉलर का जुर्माना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 25, 2022 19:05 IST

कतर एयरवेज ने ब्राजील की महिला को मोटापे का हवाला देते हुए इकॉनोमी क्लास में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद कोर्ट ने एयरवेज को आदेश दिया कि वो बतौर जुर्माना साल भर में महिला को 3718 डॉलर का भुगतान करें।

Open in App
ठळक मुद्देकतर एयरवेज ने ब्राजील की महिला यात्री को मोटापे के कारण फ्लाइट में प्रवेश की इजाजत नहीं दीएयरवेज ने कहा कि उनके कारण सहयात्रियों को उड़ान में तकलीफ होती, इस कारण उन्हें मना किया गयामहिला मामले को लेकर सीधे कोर्ट में पहुंची, जहां कोर्ट ने एवरवेज को 3718 डॉलर का जुर्माना लगाया

दोहा: कतर एयरवेज ने प्लस-साइज की महिला यात्री को फ्लाइट में प्रवेश से वंचित कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप कोर्ट ने कतर एयरवेज पर भारी जुर्माना लगाते हुए उसके इलाज के लिए धन देने का आदेश दिया है। दरअसल मामले को कोर्ट में ले गई पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि कतर एयरवेज ने उसके मोटापे को देखते हुए इकॉनोमी क्लास में यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, वहीं मामले में सफाई पेश करते हुए कतर एयरवेज की ओर से कहा गया है कि इकॉनोमी क्लास की सीट में महिला फिट नहीं हो पाती और उनके कारण सहयात्रियों को भी उड़ान में तकलीफ होती, इस कारण ग्राउंड स्टॉफ ने उन्हें यात्रा की इजाजत नहीं दी।

समाचार वेबसाइट डेली मेल के अनुसार ब्राजील की महिला जुलियाना नेहमे की शिकायत पर साओ पाउलो की अदालत ने एयरलाइन को आदेश दिया कि वो घटना के कारण जुलियाना नेहमे को पहुंचे मनोआघात का इलाज कराए और उनके लिए उसे किश्तों में 3718 डॉलर का भुगतान करना होगा। इस मामले की सुनवाई करते हुए जज रेनाटा मार्टिंस डी कार्वाल्हो ने कहा कि एयरलाइन को एक साल के लिए हर हफ्ते जुलियाना को 78 डॉलर के हिसाब से पूरे साल इलाज कराने के लिए कुल 3718 डॉलर का भुगतान करना होगा।

इस संबंध में ब्राजील की रहने वाली 38 साल की पीड़िता जुलियाना नेहमे ने बताया कि उन्होंने 22 नवंबर को कतर एयरवेज पर इकोनॉमी क्लास में सफर करने के लिए टिकट बुक किया था। इस उड़ान यात्रा के जरिये वो लेबनान के बेरूत से कतर की राजधानी दोहा जाना चाहती थीं। लेकिन जब वो कतर एयरवेज की फ्लाइट लेने के लिए बेरूत एयरपोर्ट पर पहुंची तो एयरवेज के ग्राउंड स्टाफ ने वजन और फिगर का हवाला देते हुए उन्हें सफर की इजाजत देने से इनकार कर दिया।

जुलियाना नेहमे ने आरोप लगाया कि एयरवेज के स्टाफ ने उनपर दबाव डाला कि वो इकॉनोमी क्लास में यात्रा नहीं कर सकती हैं लिहाजा उन्हें फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति तभी मिलेगी, जब वो 3000 डॉलर का बिजनेस क्लास का टिकट खरीदेंगी। जबकि वो पहले ही 1000 डॉलर में इकॉनोमी क्लास का टिकट खरीद चुकी थीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कतर एयरवेज ने इकॉनोमी क्लास के टिकट का पैसा भी वापस करने से इनकार कर दिया और इसी क्रम में उड़ान भी छूट गई।

अपने साथ हुई इस बदसलूकी को इंस्टाग्राम पर उठाते हुए जुलियाना नेहमे ने पोस्ट किया और लिखा, "कतर एयरवेज जैसी कंपनी लोगों के खिलाफ इस तरह का भेदभाव करती हैं, जो बेहद शर्मनाक बात है। मैं मोटा हूं, लेकिन मैं भी हर किसी की तरह हूं।"

जुलियाना नेहमे ने कतर एयरवेज की कार्यप्रणाली को अदालत में चुनौती दी. जिसके बाद अदालत ने एयरवेज के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए आदेश विमान कंपनी ने इकोनॉमी सीट पर यात्रा करने से मना करके गंभीर अपराध किया है। एयरलाइन के बर्ताव से ब्राजीलियाई मॉडल जुलियाना नेहमे को मनोवैज्ञानिक आघात पहुंचा है, ऐसे में विमान कंपनी उन्हें उपचार के लिए आर्थिक भुगतान करे। इसके साथ ही जज ने कतर एयरवेज को आदेश दिया कि वो किश्तों में सालभर नेहमे को कुल 3718 डॉलर दें ताकि वो उन पैसों से अपना इलाज करा सकें।

टॅग्स :Qatarअजब गजबweird
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

ज़रा हटके4 साल की बच्ची पर चढ़ी कार, दिल दहला देने वाला हादसा, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो