पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो शुक्रवार को वायरल हो गया है।
बीजेपी की ओर से ये ऑडियो ट्विटर पर लीक किया गया जिसमें प्रशांत किशोर ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल में 'उतने ही लोकप्रिय' हैं जितना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं।
ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘क्लबहाउस’ का है, जिसे बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया। इस चैट में दरअसल प्रशांत किशोर कुछ पत्रकारों से बात करते सुनाई देते हैं।
प्रशांत किशोर इस क्लिप में ये कहते सुनाई देते हैं कि ध्रुवीकरण, ममता बनर्जी के खिलाफ नाराजगी और दलित वोट ऐसे तीन फैक्टर हैं जो इस चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं।
गौरतलब है कि ये ऑडियो तब सामने आया है जब बंगाल में शुक्रवार को ही चौथे चरण का मतदान हो रहा है।
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर ने क्या कहा
अमित मालवीय की ओर से चैट का क्लिप ट्विटर पर डाले जाने के बाद प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
प्रशांत किशोर ने बीजेपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘क्लबहाउस’ पर पूरा चैट जारी करने की चुनौती दी है और दावा किया है कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी को 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।
किशोर ने बीजेपी का मजाक बनाते हुए कहा कि बीजेपी अपने नेताओं की बातों की जगह उनकी बातें ज्यादा गंभीरता से ले रही है। किशोर ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि भाजपा मेरी बातों को अपने नेताओं के मुकाबले ज्यादा गंभीरता से ले रही है। उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए और पूरा चैट साझा करना चाहिए, सिर्फ कुछ हिस्से का इस्तेमाल कर उत्साहित नहीं होना चाहिए।'
प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैंने यह पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं....बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा पार नहीं करेगी।'