ठळक मुद्देAir India फ्लाइट में 5 घंटे फंसे रहे यात्री!, परेशान यात्रियों का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर दुबई से जयपुर आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला यात्री बता रही है की कैसे उसका 3 साल का बेटा गर्मी से बेहाल है और पसीने में भीगा हुआ है। आगे महिला बता रही है की उन्होंने लगातार क्रू बटन को दबा रही है मगर कोई नहीं आ रहा है, महिला ने बताया की 7 बजे की फ्लाइट है और अब रात के 12 बज गए हैं। महिला कह रही है की अगर कोई टेक्निकल दिक्कत है तो एयरपोर्ट पर वेट कराओ या फिर दूसरी फ्लाइट दो, सीटों पर बैठे यात्री मैगजीन से हवा करते नजर आ रहे हैं।