पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में हिजाब या दुपट्टे के बिना महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह आदेश राज्य के प्राइमरी और सेकेंडरी हेल्थकेयर मंत्री डॉक्टर यासमीन राशिद ने दिया है।
एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर सहर तारिक़ ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सचिवालय के सुरक्षा गार्ड उन्हें हिजाब या दुपट्टा न पहनने की वजह से इमारत के अंदर जाने से रोक रहे हैं।
वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी कहता नजर आ रहा है कि उन्हें मौखिक आदेश मिला है। जब सहर ने कहा कि उनके पास दुपट्टा नहीं है तो सुरक्षाकर्मी ने कहा कि वो चाहे तो किसी से माँग कर उन्हें दुपट्टा दे सकता है।
सहर राशिद का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया इस फैसले को लेकर बंटा हुआ है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स पाक सरकार के इस फैसले को समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे महिलाविरोधी बता रहे हैं।
इमरान खान का नया पाकिस्तान का वादा
इमरान की पार्टी पीटीआई ने दूसरे छोटे दलों और निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बनायी और इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने।
प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने जनता से मंत्रियों और अफसरों की फिजलूखर्ची खत्म करने, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी दूर करके 'नया पाकिस्तान' बनाने का भरोसा दिलाया।
इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास को पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज बनाने की घोषणा की है। इमरान खान एक साधारण फ्लैट में रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था के जरूरी सुविधाओं के अतिरिक्त पीएम के रूप में किसी भी तरह की सुविधाएँ नहीं लेंगे।
लेकिन शपथ-ग्रहण के बाद इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। तस्वीर में बुशरा सिर से पाँव तक ढंकी नजर आ रही थीं।
पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स का एक तबका महिलाओं को रूढ़िवादी खांचे में कैद करने की कोशिश के लिए इमरान की आलोचना कर रहा था।