लाइव न्यूज़ :

इमरान खान के 'नया पाकिस्तान' में हिजाब-दुपट्टे के बिना महिलाओं के सचिवालय में प्रवेश पर रोक, वीडियो हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 19, 2018 18:08 IST

वायरल वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी कहता नजर आ रहा है कि उन्हें मौखिक आदेश मिला है। जब सहर ने कहा कि उनके पास दुपट्टा नहीं है तो सुरक्षाकर्मी ने कहा कि वो चाहे तो किसी से माँग कर उन्हें दुपट्टा दे सकता है।

Open in App

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में हिजाब या दुपट्टे के बिना महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।  समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह आदेश राज्य के प्राइमरी और सेकेंडरी हेल्थकेयर मंत्री डॉक्टर यासमीन राशिद ने दिया है।

एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर सहर तारिक़ ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सचिवालय के सुरक्षा गार्ड उन्हें हिजाब या दुपट्टा न पहनने की वजह से इमारत के अंदर जाने से रोक रहे हैं।

वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी कहता नजर आ रहा है कि उन्हें मौखिक आदेश मिला है। जब सहर ने कहा कि उनके पास दुपट्टा नहीं है तो सुरक्षाकर्मी ने कहा कि वो चाहे तो किसी से माँग कर उन्हें दुपट्टा दे सकता है।

सहर राशिद का वीडियो  ट्विटर पर वायरल हो गया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया इस फैसले को लेकर बंटा हुआ है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स पाक सरकार के इस फैसले को समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे महिलाविरोधी बता रहे हैं।

इमरान खान का नया पाकिस्तान का वादा

अगस्त 2018 में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेशनल एसेंबली (PTI) के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। 

इमरान की पार्टी पीटीआई ने दूसरे छोटे दलों और निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बनायी और इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने।

प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने जनता से मंत्रियों और अफसरों की फिजलूखर्ची खत्म करने, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी दूर करके 'नया पाकिस्तान' बनाने का भरोसा दिलाया।

इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास को पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज बनाने की घोषणा की है। इमरान खान एक साधारण फ्लैट में रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था के जरूरी सुविधाओं के अतिरिक्त पीएम के रूप में किसी भी तरह की सुविधाएँ नहीं लेंगे।

लेकिन शपथ-ग्रहण के बाद इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। तस्वीर में बुशरा सिर से पाँव तक ढंकी नजर आ रही थीं।

पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स का एक तबका महिलाओं को रूढ़िवादी खांचे में कैद करने की कोशिश के लिए इमरान की आलोचना कर रहा था। 

 

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो